मुंबई: मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टेन ली के निधन की खबर आते ही भारतीय फिल्म बिरादरी की हस्तियों जैसे शेखर कपूर, सोनम कपूर, अथिया शेट्टी और अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर 95 साल के स्टेन ली को श्रद्धांजलि अर्पित की. 'एक्स-मेन', 'द एवेंजर्स' और 'ब्लैक पैंथर' को गढ़ने वाले स्टेन ली का सोमवार को निधन हो गया.


28 दिसंबर, 1922 को स्टेन ली लीबर के रूप में पैदा हुए ली ने 1939 में उस समय के टाइमली कॉमिक्स के साथ अपना करियर शुरू किया. इतने सालों में उन्होंने एक लेखक, संपादक और इलस्ट्रेटर के रूप में काम किया. स्टेन ली सबसे पहले फैन्टास्टिक फोर लेकर आए, जिसके बाद स्पाइडर-मैन, हल्क, आयरन मैन, थोर, द एक्स-मेन और डेयरडेविल भी आए.


स्टेन ली के निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी दुख जताया है. शेखर कपूर ने लिखा, “ऐसे शख्स जिन्होंने सुपरहीरो की कल्पना की..उन पात्रों के जनक..आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन ली. उनके साथ समय बिताने और काम करने का मौका भी मिला. उन्हें भारतीय पौराणिक कथाएं पसंद थीं.”






सोनम कपूर भी स्टेन ली के निधन से सदमे में हैं. उन्होंने लिखा, “कुछ और कहने की जरूरत नहीं..स्टेन ली.”






अर्जुन कपूर ने लिखा, “ऐसे शख्स जिन्होंने मुझे यकीन दिलाया कि हीरो हमारे आसपास और हमारे अंदर मौजूद होते हैं. हमें उम्मीद और विश्वास देने के लिए आपका धन्यवाद स्टेन ली. आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन. आप हमेशा दुनिया के पहले सुपरहीरो रहेंगे.”






राणा दग्गुबाती ने लिखा, “और आज मेरा ब्रह्मांड शोक कर रहा है! आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन ली. मेरे जीवन और हमारे समय पर अपना असर छोड़ने वाले महान लोगों में से एक.”






सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, “अलविदा स्टेन ली. सपनों, कल्पनाओं और रचनाओं के सुपरहीरो. आप हमेशा दिलों में रहेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन ली.”






तापसी पन्नू ने लिखा, “आज अपनी पसंदीदा फिल्मों के हीरो को खो दिया. स्टेन ली. मैं करीब-करीब ऐसा समझती थी कि वह एक ऐसे सुपरहीरो हैं, जो हमें कभी छोड़कर नहीं जाएंगे..उनके जाने के साथ ही, मेरा उनसे मिलने का सपना, सुपर पावर तलाश करने का सपना भी हमेशा के लिए शांत हो गया.”






अथिया शेट्टी ने लिखा, “हमेशा के लिए सुपरहीरो, स्टेन ली.”






दिया मिर्जा ने लिखा, “स्टेन ली के बिना दुनिया कैसी होगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.”






यहां देखें वो जगह, जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करने वाले हैं शादी...