Gandhi Jayanti: आज पूरा देश बापू की 150वीं जयंती मना रहा है. महात्मा गांधी की 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया और खास संदेश शेयर किए. बुधवार को शेखर कपूर, अर्जुन कपूर और सोनाली बेंद्रे जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने राष्ट्रपिता के प्रभाव की बात की और उनके ज्ञान के कुछ शब्दों को दोहराया. इन मशहूर हस्तियों ने ट्विटर के जरिए गांधी पर अपने विचार साझा किए, जिनकी जयंती 2 अक्टूबर को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाई जाती है.


हस्तियों ने ट्वीट कर ये कहा :


शेखर कपूर : गांधीजी ने जमीनी स्तर पर भारत को सबसे बेहतर तरीके से समझा. उन्होंने हमेशा भारत के जमीनी स्तर से ऊपर की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया न कि ऊपर से नीचे की ओर. हैशटैगगांधीजयंती.


अर्जुन कपूर : राष्ट्रपिता. सामंजस्य बनाने वाले..सादगी के उपदेशक. आप हमेशा याद किए जाएंगे. हैशटैगगांधीजयंती.





सोनाली बेंद्रे : आइए इस गांधी जयंती उनके करुणा, अहिंसा, विनम्रता और क्षमा के मूल मूल्यों का सम्मान करें.





साकिब सलीम : उस पिता के लिए जिसने हमें मानवता में विश्वास नहीं खोना सिखाया. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.


हुमा कुरैशी : हम वह सब याद करें जो उन्होंने कहा था और जिसके लिए वह खड़े हुए थे.





आयुष शर्मा : एक हजार साल में एक बार, कुछ महान लोग धरती पर आते हैं और हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ देते हैं. महात्मा गांधी उनमें से एक थे. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.





सोफी चौधरी : गांधीजी को उनकी 150वीं जयंती पर याद कर रही हूं. शांति, प्रेम, करुणा के सच्चे संदेशवाहक. हमारे राष्ट्रपिता. हम सभी उनके पथ पर चलने के लिए अपनी ओर से कोशिश करें ताकि दुनिया अधिक शांतिपूर्ण, विचारशील, दयालु जगह बन सके. हैशटैगगांधीजयंती.