#AyodhyaVerdict: बॉलीवुड सेलेब्स ने की शांति की अपील, अनुपम खेर बोले- 'सबको सम्मति दे भगवान'
Ayodhya Verdict: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड सेलेब्स स्वागत कर रहे हैं साथ ही फैसले के बाद सभी को संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.
Ayodhya Verdict: देश के सबसे लंबे चले मुकदमे यानी अयोध्या विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि विवादित जमीन रामलला की है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ की वैकल्पिक जमीन दी जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस सुप्रीम फैसले का बॉलीवुड सेलेब्स स्वागत कर रहे हैं साथ ही फैसले के बाद सभी को संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम. सबको सम्मति दे भगवान."
अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान। ????
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 9, 2019
अभिनेता फरहान अख्तर ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंस से अयोध्या मामले पर अपने विचार रखे हैं. फरहान ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा ,"आप सभी से विनती है, आज आने वाले अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, गरिमा से साथ इसे अपनाएं चाहें ये आपके पक्ष में हो या नहीं, हमारे भारत को इन सब से ऊपर निकलने की ज़रुरत है, जय हिंद."
Humble request to all concerned , please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. Accept it with grace if it goes for you or against you. Our country needs to move on from this as one people. Jai Hind.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2019
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, "मेरे प्यारे भारतीयों, कृप्या अयोध्या मामले को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. हम सभी को एक साथ मिलकर एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है."
My dear Indians, please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. We all need to heal together and move on from this as one nation !! ????????
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 9, 2019
लेखक चेतन भगत ने इस मामले पर अपना विचार रखा है, चेतन भगत ने अपने फैंस को शांति का संदेश देते हुए लिखा है, "जो भी हो, कोई भी भगवान शांति भंग नहीं चाहता है, इसे इसी तरह से रखें, अयोध्या."
आगे देखिए कुछ और फिल्म मेकर्स के ट्वीट:Whatever happens, no God would want disruption of peace. Let's keep it that way. #AyodhyaVerdict
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) November 9, 2019
रघुपति राघव राजा राम.. सब को सन्मति दे भगवान।
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 8, 2019
Waqt lagta hai, par ho jaata hai. The Supreme Court has delivered it's verdict on a longstanding dispute over land title. Respect the law, accept the verdict and ignore those who will try to gain political capital or TRPs from this. It really is time to move on.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 9, 2019
Welcome the fair verdict over the #AyodhyaCase by Hon. Supreme Court. Finally the long pending issue will be resolved now. ????
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 9, 2019
Chalo it’s done Move along now everyone
And for my country’s sake, I hope that as the very famous AK once famously said, ‘All izz well’#AYODHYAVERDICT — atul kasbekar (@atulkasbekar) November 9, 2019