'यहां एक ही King है विराट कोहली...', पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूम उठे कार्तिक, अभिषेक बच्चन समेत ये स्टार्स
Bollywood Celebs On India Winning: टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहा हैं. जानिए किसने क्या कहा?
!['यहां एक ही King है विराट कोहली...', पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूम उठे कार्तिक, अभिषेक बच्चन समेत ये स्टार्स Bollywood Celebs Reaction On India Winning in india vs Pakistan t20 world cup match virat kohli gets appreciation 'यहां एक ही King है विराट कोहली...', पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूम उठे कार्तिक, अभिषेक बच्चन समेत ये स्टार्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/977c529c0e62ad14277286276bf8bf9d1666535851288464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Celebs Reaction On India Win Against Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इससे पीछे नहीं है. वो भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने इस मौके पर क्या कहा है?
खुशी में झूमे वरुण धवन
वरुण धवन ने इस मौके पर एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करती है, वरुण खुशी से झूम उठते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इंडिया इंडिया इंडिया. अविश्वसनीय, भारत जीत गया...हैप्पी दीवाली. पाकिस्तान ने भी अच्छा खेला. एक बेहद ही शानदार मैच किंग कोहली.”
View this post on Instagram
मुनव्वर फारुकी ने लिखी ये बात
स्टेंडअप कॉमेडियन और लॉकअप फेम मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “पटाखे तो विराट भाई ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़े आज. हैप्पी दीवाली.” गौरतलब है विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 82 रनों की एक शानदार पारी खेली.
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी टीम इंडिया की जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें वो भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए कोहली को किंग बता रहे हैं. कोर्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'यहां एक ही किंग हैं...विरोट कोहली'.
View this post on Instagram
टीवी एक्टर अली गोनी भी भारत की जीत की खुशी में जबरदस्त झूमते नज़र आए.
View this post on Instagram
जावेद अख्तर ने इस तरह दी बधाई
बॉलीवुड के जाने-माने लेखक जावेद अख्तर ने जीत की बधाई देते हुए लिखा, “विराट तुमको सात खून माफ, बहुत शुक्रिया, जीते रहो.”
Virat tum ko saat khoon maaf , thank you so much . Jeetay raho .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) October 23, 2022
प्रीति जिंटा ने लिखी ये बातें
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मैच के दौरान की विराट कोहली कि एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ओएमजी, यह मैच. मेरा दिल पागलों की तरह धड़क रहा था. नीले रंग के लड़कों द्वारा क्या शानदार जीत हासिल की गई. विराट कोहली आपके साहस को सलाम और बहुत खूब पूरी टीम. हैप्पी दिवाली.”
OMG ! This game tonight 🤩 Had my heart beating like crazy. What a fantastic win by the boys in blue 💙 Wow @imVkohli Love your spirit & Wow to the entire team 💃 Happy Diwali to all the smiling faces out there 🤗🎁❤️ #INDvsPAK2022 #WorldCup2022 #HappyDiwali #ting pic.twitter.com/1dpLtYByun
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 23, 2022
सुष्मिता सेन ने भी किया पोस्ट
इस मौके पर सुष्मिता सेन ने लिखा, “क्या मैच था. सलाम विराट कोहली. चिल्लाते हुए मेरी आवाज खो गई थी.”
WHAT A GAME!!!!👊👏👏😀❤️ #Victory #INDIA #T20WorldCup2022 #INDvsPAK2022 Salute @imVkohli 👏🇮🇳 Have lost my voice screaming!!!😄❤️🇮🇳
— sushmita sen (@thesushmitasen) October 23, 2022
अभिषेक बच्चन ने भी किया ट्वीट
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया और लिखा- “किंग कोहली! ये ट्वीट है.”
King Kohli!!!
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) October 23, 2022
That’s the tweet. 💙
बहरहाल, भारत के जीत के बाद बॉलीवुड में कैसा माहौल है, सितारों के इन सोशल मीडिया पोस्ट से साफ समझा जा सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)