प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए जैसे प्रावधानों के समाप्त किये जाने को ऐतिहासिक बताया. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस प्रावधान के समाप्त होने से प्रदेश के अंदर टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्में शूट करने के लिए अच्छी लोकेशन मिल पाएगी. उन्होंने हिन्दी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्माताओं से यह आशा की है कि वे अपनी फिल्मों की शूंटिंग जम्मू-कश्मीर में करेंगे.


जिस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे उस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों के ट्वीट भी आए. इन फिल्मी हस्तियों ने अपने-अपने ट्वीट में इस फैसले पर अपनी प्रतिकिया रखी है.





अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान उनके प्रति अपनी भावनाओं को ज्रिक करते हुए ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुन रहा हूं! वह निश्चित रूप से दुनिया में सबसे प्रेरणादायक राजनेता हैं."





प्रधानमंत्री के इस भाषण की प्रशंसा करते हुए जूही चावला ने ट्विटर पर लिखा, "अपने पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुन रही हूं. जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए उनकी हर बात सच हो सकती है. उनके विजन और इरादे को सलाम."






अभिनेता रितेश देशमुख ने भी लिखा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रेरणादायक भाषण."






हालांकि, धारा 370 को हटाने के सरकार के इस फैलसे का विरोध करते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने पहले ट्विटर पर लिखा था, ''आप लोग जानते हैं कि सबसे डराने वाली बात क्या है? एक आदमी को लगता है कि वह यह अच्छी तरह जानता है कि 1,200,000,000 करोड़ लोगों के लिए सही चीज क्या है और उस चीज को अमल में लाने के लिए उसके पास पावर भी है.'''






फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने भी अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "जब मैं स्कूल में था, तब से अनुच्छेद 370 पर बाते सुन रहा हूं. जब कश्मीर जल रहा था. मासूम लोग मारे जा रहे थे. आर्टिकल 370 ने कैसे मदद की? आइए, अब एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं. एक देश की आशाओं के साथ. भारत के विकास में योगदान के लिए कश्मीर के लोगों को बराबर का मौका देते हैं.''