नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह ने बीते रोज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. अचनाक क्रिकेट को अलविदा कहने से उनके तमाम फैंस को बड़ा झटका लगा. युवराज के इस फैसले ने सिनेमाई सितारों को भी चौंका दिया. कई बड़े कलाकारों ने ट्विटर पर युवराज को आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं.


बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने युवराज का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "शुक्रिया युवराज सिंह. देश का हर बच्चा आपको एक ऐसे फाइटर के तौर पर हमेशा याद रखेगा जिसने कभी हार नहीं मानी. मैदान पर और मैदान के बाहर भी."


 





बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने 2011 का वर्ल्ड कप उठाए युवराज की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "बहुत सारी यादें, जीत, वर्ल्ड कप, न भुलाया जा सकने वाला एक ओवर में छह छक्के और भी बहुत कुछ. युवराज तुम सभी भारतीय के लिए एक प्रेरणास्रोत हो. भारतो को हमेशा गर्व महसूस करवाया. आगे की जिंदगी में और भी कामयाबी मिले, इसके लिए दुआ करता हूं. तुम हमेशा याद रहोगे. इन सभी चीज़ों के लिए शुक्रिया."


 





अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी युवराज के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "युवराज सिंह तुम सभी के लिए रोल मॉडल और प्रेरणास्रोत रहोगे. हमेशा. शानदार करियर के लिए मुबारकबाद. और आगे की ज़िंदगी के लिए ऑल द बेस्ट."


 





इन सबके अलावा अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी युवराज को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "आपकी बीमारी ने आपकी ताकत को परिभाषित नहीं किया, बल्कि आपके साहस ने किया. आप मैदान पर और मैदान से बाहर भी हमेशा एक विजेता रहे हैं."


 





अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा, "एक परफेक्ट रोल मॉडल बनने के लिए शुक्रिया युवराज सिंह. मैदान पर और मैदान से बाहर एक सच्चा योद्धा. आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं."


 





आपको बता दें कि सोमवार को युवराज सिंह ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने संन्यास का एलान कर दिया था. जिसके बाद से हर क्षेत्र के लोग उन्हें आगे की ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.


ऐसा रहा है युवराज सिंह करियर...
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर सन् 2000 को भारतीय टीम के लिए पहली बार खेलने वाले युवराज सिंह ने कुल 308 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में युवराज सिंह ने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 52 अर्द्धशतक और 14 शतक भी लगाए. वनडे फॉर्मेट में युवराज सिंह का सार्वधिक स्कोर 150 रनों का है.

वनडे के अलावा युवी ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट भी खेले हैं. टेस्ट में युवराज सिंह ने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन शतक और 11 अर्द्धशतक भी जड़े. वहीं टी-20 क्रिकेट में युवराज भारतीय टीम के लिए 58 बार मैदान पर उतरे. टी-20 में युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली.

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. युवराज सिंह ने साल 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में पचासा जड़ने का कारनामा किया था. इस मैच में उन्होंने छह गेंदों पर छह छक्के भी जड़े थे.