(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Isha Ambani की शादी में ऐश्वर्या और अमिताभ ने परोसा था बारातियों को खाना, ट्रोलिंग के बाद अभिषेक बच्चन ने बताई थी ये खास वजह
Bollywood Stars Were Serving Food the Guests: शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जैसे बॉलीवुड स्टार्स ईशा अंबानी की शादी में खाना परोसते हुए नजर आए थे. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था.
Bollywood Stars Were Serving Food the Guests: अंबानी फैमिली के यहां कोई भी फंक्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा नजर आता है. ईशा अंबानी की शादी में भी बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स शामिल हुए थे. इस शादी की कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बारातियों का खाना परोसते नजर आ रहे थे. जिसे देख उनके फैंस ये सवाल पूछने लगे थे कि आखिर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को ऐसी क्या जरूरत आ गई कि उन्हें अंबानी फैमिली के कार्यक्रम में बारातियों को खाना परोसना पड़ गया. इसका जवाब अभिषेक बच्चन ने कुछ इस तरह दिया था.
सेलेब्स ने लगाए ठुमके
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर 2018 को मुंबई में हुई थी. दोनों की सगाई भी काफी धूमधाम से हुई. जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने अपनी डांस परफॉरमेंस से चार चांद लगा दिए. इस दौरान सेलिब्रिटीज ने मेहमानों के साथ भी डांस परफॉर्मेंस दिया था.
ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने परोसा खाना
ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसे सितारे शामिल हुए. ईशा अंबानी की पूरी शादी काफी रॉयल हुई. शादी की हर बात मीडिया में चर्चाओं में रही. हालांकि शादी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ पिक्चर्स वायरल हुईं जिसे देख फैंस हैरान रह गए.
फैंस हुए हैरान
इन पिक्चर्स में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार खाना परोसते नजर आ रहे थे. जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स शामिल थे. जिसे देख फैंस हैरान थे कि अंबानी फैमिली की शादी में इतने सर्वेंट्स होते हुए ऐसा क्या हुआ कि बॉलीवुड सेलेब्स को खाना परोसना पड़ा.
अभिषेक बच्चन ने दिया जवाब
ट्विटर पर फैंस सेलिब्रिटीज के इस काम का जवाब मांग रहे थे. जिसका अभिषेक बच्चन ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. अभिषेक ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए समझाया था कि, 'ये एक भारतीय परंपरा है. जिसे सज्जन घोट कहा जाता है. इस परंपरा में दुल्हन की फैमिली दूल्हे के परिवार को खाना खिलाती है.'
यह भी पढ़ें: सालों पहले हुई मुलाकात, फिर फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, ऐसे हुई Parineeti Chopra और राघव चड्डा की लव स्टोरी की शुरुआत