बॉलीवुड सितारों और मशहूर हस्तियों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ की है. सेलेब्स की ओर से मिली इस तारीफ पर मुंबई पुलिस की ओर से भी बेहद खास रिएक्शन सामने आए हैं. इन रिएक्शन्स में अक्षय कुमार और अजय देवगन का अंदाज सबसे ज्यादा खास है.
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के सिंघम यानी अजय देवगन की. अजय देवगन ने ट्वीट किया, "प्रिय मुंबई पुलिस, आपको दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में जाना जाता है. कोरोनावायरस महामारी में आपका योगदान बहुत सराहनीय है. जब भी आप कहेंगे सिंघम अपनी खाकी पहनेंगे और आपके पास खड़े होंगे. जय हिंद, जय महाराष्ट्र."
इसके जवाब में मुंबई पुलिस अजय देवगन की फिल्मों का नाम लेते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखआ,'' डियर 'सिंघम' बस वही कर रहे हैं जो हमारी 'खाकी' की जिम्मेदारी है ताकी हम वही वापस ला सकें जैसे 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' थी.''
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात काम करने वाले लोगों की एक सेना है, इसलिए हमारे परिवार सुरक्षित हैं. आओ हम मिलकर हम उन्हें दिल से धन्यवाद कहें क्योंकि यही हम कर सकते हैं."
आयुष्मान खुराना ने मुंबई पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो को री-ट्वीट किया और अपने कर्तव्य को अथक रूप से निभाने के लिए बल की सराहना की. उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, "हमारे पास आपको धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. आज हम आपको सुरक्षित रखने के लिए अपने पूरे दिल से धन्यवाद देते हैं."
सलमान खान ने फैंस के साथ शेयर की कब्रिस्तान की तस्वीर, साथ में लिखा ये खास मैसेज
अनिल कपूर ने व्यक्त किया, "हमारी मुंबई पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा करने का समय है, जो अपने परिवारों को घरों पर छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए अपनी उच्च भावना और अथक प्रयासों के साथ काम कर रहे हैं . शुक्रिया मुंबई पुलिस . लव यू मुंबई पुलिस."
टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "हम सब मुंबई पुलिस के बहुत आभारी और भाग्यशाली हैं." गुरुवार को ट्विटर बॉलीवुड सितारो के आभार संदेशों से भरा रहा.
COVID 19: खुद कैंसर से जूझ रहे इरफान खान दिहाड़ी मजदूरों के लिए करेंगे ये काम
उर्वशी रौतेला ने पोस्ट किया, "हमारे मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा करने का समय है, जो अपने परिवारों को घरों पर छोड़ने के लिए अपनी उच्च भावना और हमारी सुरक्षा और सुरक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं."
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, "हमारे मुंबई पुलिस को सलाम और सम्मान." निर्माता एकता कपूर ने साझा किया, "हमारे शहर को सुरक्षित रखने के लिए आपकी अटूट भावना, दृढ़ संकल्प और साहस शानदार है. किसी भी चीज से पहले हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आप लोग ऐसे खंभे हैं जो हमें मजबूत बना रहे हैं. .. आभार थैंक यू मुंबई पुलिस." बॉलीवुड की ओर से मुंबई पुलिस के लिए शुभकामनाएं और उत्साहवर्धक संदेश आते रहे.