मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर बुधवार को 67 साल के हो गए, ऐसे में बॉलीवुड में उनके मित्र और सह-कर्मियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें उनके जन्मदिवस की मुबारकबाद दी. दिवंगत अभिनेता राज कपूर के बेटे ऋषि ने साल 1970 में आई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. एक हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' रही जिसमें उनके विपरीत डिंपल कपाडिया थीं.
ऋषि कपूर 'खेल खेल में', 'कभी-कभी', 'हम किसी से कम नहीं', 'कर्ज', 'प्रेम रोग', 'नगीना', 'चांदनी', 'नमस्ते लंदन', 'लव आज कल', 'कपूर एंड संस' और 'डी-डे' जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के चलते जाने जाते हैं.
उन्हें आखिरी बार 'मुल्क' में देखा गया था. फिलहाल वह कैंसर के अपने ट्रीटमेंट के चलते न्यूयॉर्क में हैं.
आइए देखते हैं कि ऋषि कपूर को उनके जन्मदिन पर सेलेब्रिटीज ने किस तरह से बधाइयां दी :
अनिल कपूर : हैप्पी बर्थडे, जेम्स ऋषि कपूर! तुम मेरे लिए हमेशा एक परिवार, एक बड़े भाई की तरह रहे हो और एक ऐसे अभिनेता जिनका मैं समादर करता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप स्क्रीन पर फिर से अपना जादू चलाते हुए दिखेंगे और साथ ही मुझे हम दोनों के साथ काम करने का भी इंतजार है! आपको ढेर सारा प्यार और ढेर सारी रोशनी भेज रहा हूं.
माधुरी दीक्षित नेने : हैप्पी बर्थड ऋषि कपूर. आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की शुभकामनाएं.
उर्मिला मातोंडकर : आपके साथ स्क्रीन साझा करने का सम्मान एक से अधिक बार मिला, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ऋषि कपूर नाम हीरे को जानना रहा. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आप ऐसे ही रॉकिंग रहें और हमें अपने साथ रॉकिंग रखें.
रणदीप हुड्डा : स्वास्थ्य और शक्ति की कामना करते हुए आपको जन्म की बहुत बधाई ऋषि कपूर सर.
VIDEO: देखें सास बहू और साजिश का फुल एपिसोड | 4 सितंबर