Stars Chilhood Viral Photos: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टार्स की थ्रौबैक पिक्चर्स वायरल होने का ट्रेंड चल पड़ है. ऐसे में हम आपके लिए एक बार एक तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें नजर आ रहे बच्चे ने अपनी कड़ी मेहनत से बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है. तस्वीर में ये बच्चा बॉलीवुड के ‘पठान’ के साथ पोज दे रहा है. क्या आपने इन्हें पहचाना ?


बॉलीवुड एक्ट्रेस रचाई है इस बच्चे ने शादी


अगर अभी आप अभी भी इस बच्चे को उनकी स्माइल से नहीं पहचान पाएं हैं तो चलिए आपको कुछ हिंट दे देते हैं. इस स्टार ने बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना जो शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, से शादी की है. अगर अभी भी आप इन्हें नहीं जान पाए तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) है.




इस फिल्म से शुरू किया था अपना करियर


विक्की कौशल ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘मसान’ से शुरू किया था. जिसमें उनकी काम की काफी तारीफ हुई थी. लेकिन एक्टर को असली फेम फिल्म ‘उरी द सर्जिकस स्ट्राइक’ से मिली थी. ये फिल्म एक्टर की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. जिससे उनको करियर में सफलता की उड़ान मिली. बता दें कि विक्की कौशल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है. दोनों इन दिनों काम के साथ-साथ अपनी मैरिड लाइफ भी एंजॉय कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर भी सामने आती रहती हैं. जिनपर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.


इस फिल्म में दिखेंगे विक्की कौशल


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल को आखिरी बार फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में देखा गया था. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म Sam Bahadur भी शामिल है.


यह भी पढ़ें - 


Kimi Katkar Photos: जानिए कहां गुम है अमिताभ बच्चन की ‘जुम्मा..चुम्मा गर्ल’, कभी करती थीं इंडस्ट्री पर राज