पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की बॉलीवुड ने की निंदा, कहा- किसी भी कीमत पर न बख्शे जाएं आरोपी
महाराष्ट्र के पालघर में हुई तीन लोगों की मॉब लिचिंग को लेकर अब जावेद अख्तर से लेकर रवीना टंडन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसकी निंदा की है.
पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के पालघर में तीन लोगों की भीड़ के द्वारा की गई हत्या की बॉलीवुड हस्तियों ने निंदा की है. नासिक से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर पर 16 अप्रैल को पालघर में 200 लोगों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था, जिन्हें अफवाहों से उकसाया गया था कि तीनों लोग लुटेरे या अपहर्ता थे. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया और दो पुलिस वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मॉबलिंचिंग की निंदा करने के लिए बॉलीवुड स्टारों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, "पालघर में 3 लोगों की जान लेने वाली हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. मॉब कानून का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
Strongly condemn the violence that took the lives of 3 people in Palghar. Mob rule should have no place in our society and I hope the murderers have been arrested and that justice is delivered swiftly.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 19, 2020
अभिनेत्री रवीना टंडन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, "टीवी पर बुजुर्ग साधु को पीटते हुए देखे जाने के दृश्य, बहुत परेशान करने वाला है. केवल संदेह के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीट कर मार डाला गया. पुलिस क्या कर रही थी. वे बस चले गए."
Visuals of the elderly sadhu being beaten flashing on tv, very very disturbing. Merely on suspicion , they were mercilessly beaten to death. Very very disturbing . What were the cops doing? They just walked away!!???? https://t.co/0voICeHSvp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 20, 2020
कवि-गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, "जो लोग दो साधुओ और उनके चालक की हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए. सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए."
Those who are responsible for the lynching of the two seers and their driver should not be spared at any cost .There shouldn’t be any tolerance for a barbaric and heinous crime like lynching in a civilised society .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 20, 2020
अभिनेता अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "तीन साधुओं का पालघर में मॉबलिंचिंग का वीडियो सामने आया है. अंत तक वीडियो नहीं देखा जा सकता. ये क्या हो रहा है, ये क्यूं हो रहा है, मानव इतिहास के सबसे जघन्य अपराधों में से एक है."
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा, "बहुत ही डरावना. " फिल्म निर्माता रीमा कागती ने ट्वीट किया, "पालघर में हुई घटना की निंदा करती हूं. इस क्रूर, बर्बर हमले के लिए सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए."
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, "हे भगवान. ऐसी दुखद खबर सुन कर मन विचलित हो गया. ईश्वर इस तरह के लोगों को सद्बुद्धि दे."