Bollywood Congratulates Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली मनु भाकर की जीत पर बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी है.


प्रीति जिंटा



प्रीति जिंटा ने मनु भाकर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई.'


कृति खरबंदा




कृति खरबंदा ने भी मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने की खबर शेयर करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने मनु का एक वीडियो शेयर किया है.


राजकुमार राव



राजकुमार राव ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो मनु भाकर हम सभी को आप पर गर्व है'.


जैकी श्रॉफ




जैकी श्रॉफ ने मनु की सफलता पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'खाता खुल गया...मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक'.


कंगना रनौत ने पोस्ट किया वीडियो



एक्ट्रेस और भाजपा सांसद मनु भाकर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा हैं कि, 'भारत का पहला मेडल. ये हिंदू बेटियां'.


सिद्धार्थ मल्होत्रा




एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनु को स्टार बताते हुए लिखा कि, 'बधाई हो मनु. आप एक स्टार हैं. भारत के लिए कितनी शानदार शुरुआत है'.


भारत ने आखिरी बार 2012 में लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में जीता तह मेडल


बता दें कि, भारत ने आखिरी बार 2012 में लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीता था. रैपिड-फायर पिस्टल शूटर विजय कुमार ने रजत और गंगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर को पिस्टल में खराबी के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से पेरिस में उन्‍हेंं कांस्य पदक म‍ि‍ला.


मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज


मनु ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी जैसी खेलों में हाथ आजमाया. इसके अलावा वह मार्शल आर्ट की एक फॉर्म में भी काफी अच्छी थीं. 2016 के रियो ओलंपिक के बाद, मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने निशानेबाजी की दुनिया में कदम रखा और इस खेल में उन्हें बेहद रुचि आई. मनु को उनके पिता ने शूटिंग को खेल के रूप में अपनाने का सुझाव दिया. अपनी बेटी के प्रति हमेशा से सहयोगी रहे मनु के पिता राम किशन भाकर के इस फैसले ने मनु को ओलंपिक तक पहुंचाया और रविवार को उन्होंने ऐतिहासिक मेडल हासिल किया.


साल 2017 की नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु ने ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर एक हिना सिद्धू को चौंकाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.3 के रिकॉर्ड स्कोर से जीत दर्ज की. इसके बाद, उन्होंने 2017 की एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.


इसके बाद मनु ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा दी. मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण करते हुए, उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह बनाई और गोल्ड मेडल जीतने में भी कामयाबी हासिल की. मात्र 16 साल की उम्र में वह आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं.


यह भी पढ़ें: इरफान खान को अपना पिता मानती हैं ये एक्ट्रेस, कहा- मेरे लिए वो पापा थे और रहेंगे, पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया