Bollywood Movies: आदिपुरुष से पहले विवादों में फंसी थीं ये फिल्में, कमाई पर नहीं पड़ा था रत्ती भर भी असर
Controversial Films: बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में हैं, जो तमाम विवादों में फंसीं, लेकिन उन्होंने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए. आइए आपको इन फिल्मों से रूबरू कराते हैं...
Bollywood Controversial Films: टीजर आने से लेकर फिल्म रिलीज होने के बाद भी आदिपुरुष विवादों में घिरी हुई है. हालांकि, करीब 600 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. बता दें कि आदिपुरुष अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जो विवादों में रहने के बाद भी कमाई कर पाई. हम आपको बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने विवादों में फंसने के बाद भी जमकर पैसा पीटा.
द केरल स्टोरी: इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है फिल्म द केरल स्टोरी का. बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 240 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को लेकर हुए विवाद से मेकर्स और स्टारकास्ट को काफी फायदा मिला.
पठान: साल की दूसरी सबसे विवादित फिल्मों में दूसरे नंबर पर पठान है. भगवा बिकिनी के चक्कर में विवाद में उलझी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और कमाई के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस लिस्ट में किसी से पीछे नहीं है. अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म ने तमाम विवादों का सामना किया, लेकिन जमकर कमाई भी की.
पद्मावत: रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर काफी हंगामा मचा. फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने तक की धमकी तक मिली. हालांकि, फिल्म को फैंस ने भरपूर प्यार दिया.
पीके: अनुष्का शर्मा और आमिर खान की फिल्म पीके पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म किसी से पीछे नहीं रही.
उड़ता पंजाब: शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट और दलजीत दोसांझ की फिल्म उड़ता पंजाब भी तमाम विवादों में फंसी. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर टॉपिक तक पर आपत्ति जताई गई, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा.