बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्यार और मोहब्बत में उम्र के बंधन को नहीं मानते. पार्टनर उनसे उम्र में छोटा हो या बड़ा, उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता. तभी तो बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां देखने को मिल जाएंगी जिनके बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा है, लेकिन इससे उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार में कोई फर्क नहीं दिखाई देता.


नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत



26 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं सिंगर नेहा कक्कड़ को ही देख लीजिए. नेहा और उनके होने वाले पति रोहनप्रीत के बीच 7 साल का अंतर है. नेहा जहां 32 साल की हैं. वहीं, रोहनप्रीत 25 साल के हैं. 7 साल के इस एज गेप के कारण दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया लेकिन इससे बेफिक्र होकर दोनों अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करने में बिजी रहे.


प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस



प्रियंका और निक ने 2018 में धूमधाम से शादी की थी. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है.प्रियंका जहां 37 साल की हैं, वहीं, निक की उम्र 27 साल है. दोनों अपने एज गैप को लेकर खुलकर बात करने से नहीं हिचकिचाए और ट्रोल्स को भी कई बार करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.


मिलिंद सोमन-अनीता कुंवर



मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अनीता कुंवर के बीच 25 साल का अंतर है. मिलिंद जहां 54 साल के हैं तो अनीता 29 साल की हैं. दोनों ने जब 2017 में शादी की थी तो लोगों ने उन्हें इस वजह से उनकी बेहद आलोचना की थी. मिलिंद सोमण की ये दूसरी शादी थी। उन्होंने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस मायलेन जम्पानोई से शादी की थी तीन साल बाद 2009 में दोनों का तलाक हो गया था।


करीना कपूर- सैफ अली खान



सैफ अली खान ने 2012 में 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी. इससे पहले दोनों तकरीबन 4 साल लिव इन में रहे थे. इन दोनों को भी एज गैप के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा लेकिन कपल इससे बेफिक्र रहा. दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. करीना अगले साल की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.


शाहिद कपूर-मीरा राजपूत



शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा के बीच 14 साल का एज डिफ़रेंस है. दोनों ने 2015 में अरेंज मैरिज की थी. 39 साल के शाहिद और 26 साल की मीरा अब दो बच्चों मीशा और ज़ेन के साथ अपनी खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.