Christmas Party Song: फेस्टिव सीजन का माहौल अपने हाई लेवल पर है. आने वाले 25 दिसंबर को क्रिसमस का फेस्टिवल बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. दुनिया भर में क्रिसमस 2022 की तैयारियां पूरे तौर चल रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के डांसिंग सॉन्ग की प्लेलिस्ट जो, क्रिसमस पार्टी में धूम मचा देंगे. 


आंख मारे (Simba)


सुपरस्टार रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'सिंबा' का 'आंखे मारे' नंबर पार्टी सॉन्ग में से एक है. ऐसे में क्रिसमस 2022 ये गाना आपकी पार्टी में चार चांद लगा देगा.



ओ अंटावा (Pushpa)


साउथ के दमदार कलाकार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' का ओ अंटावा' गाना भी इस बार क्रिसमस पार्टी में आग लगा देगा.



गली गली (KGF-1)


साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ पार्ट वन' के 'गली गली' गाने को पार्टी में बजाने से माहौल डांसिंग हो जाता है. ऐसे में इस गाने को सुनते ही मौनी रॉय और यश की तरह लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. 



ब्रेकअप कर लिया (Ae Dil Hai Mushkil)


फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का पार्टी सॉन्ग 'ब्रेकअप कर लिया' भी इस क्रिसमस 2022 पार्टी में धूम मचा देगा. गाने को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी ये गाना पार्टियों में फेवरेट बना रहता है. 



सौ तरह (Dishoom)


सुपपरस्टार जॉन अब्राहम और वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म 'ढिशूम' का 'सौ तरह' सॉन्ग भी वन ऑफ दे बेस्ट पार्टी सॉन्ग माना जाता है. अब भला इस क्रिसमस 2022 पार्टी पर इस गाने को कैसे अलग रखा जा सकता है. 



दिल चोरी (Sonu Ke Titu Ki Sweety)


फिल्म 'सोनू के टिटू की स्वीटी' का 'दिल चोरी' गाना भी पार्टी में अक्सर रंग जमाने में कारगार साबित होता है. मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह की आवाज और रैप स्टाइल इस गाने की धुन आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी. 



अभी पार्टी शुरू हुई (Khoobsurat)


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' का डांसिंग 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'. कई सालों से क्रिसमस सहित पार्टियों में रौनक मचाता हुआ देखा जा चुका है. 



बेशर्म रंग (Pathaan)


हाल ही में रिलीज हुआ सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का 'बेशर्म रंग' गाना भी इस क्रिसमस पर पार्टी में शानदार जोश भर देगा. सोशल मीडिया तो अभी से ये गाना धमाल मचा रहा है.



यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'