Bollywood Debutante Of 2018 : हर साल बॉलीवुड में न जाने कितने ही लोग सुनहरे करियर का सपना लेकर मुंबई आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपने टैलेंट और काम के बूते पहचान बना पाते हैं. इस साल भी कई स्टार्स किड्स और एक्टर्स ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन इनमें से कुछ ने अपने काम के बूते फैंस का दिल जीता तो वहीं कुछ को ऑडियन्स ने नकार दिया. साल 2018 में बॉलीवुड में आए ऐसे ही कुछ खास स्टार्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.




जाह्नवी कपूर - ईशान खट्टर

इस साल की सबसे चर्चित चेहरा रही जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री की . इस फिल्म में जाह्नवी के साथ नजर आए शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर. जाह्नवी की फिल्म आने से पहले उनकी तुलना उनकी मां श्रीदेवी के साथ होने लगा था. लेकिन अफसोस उनकी ये फिल्म श्रीदेवी की मौत के बाद रिलीज हुई. फिल्म में जाह्नवी ने काफी अच्छा काम किया और फैंस ने उनको काफी पसंद किया. फैंस को जाह्ववी किस कदर पसंद आई इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि 'धड़क' की पहले दिन की कमाई आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से भी ज्यादा थी. फिल्म ने पहले दिन  8.71 करोड़ ुपए की कमाई की थी.

फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज की कहानी दिखाती है और इसमें जाह्नवी ने एक राजस्थानी लड़की का किरदार निभाया था. वैसे तो ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का रिमेक था लेकिन इसकी पृष्ठभूमि को बदल दिया गया था. फिल्म को देखकर ये बिल्कुल भी कहा नहीं जा सकता था कि ये जाह्नवी की पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन शंशाक खेतान ने किया था.



सारा अली खान 

जाह्नवी कपूर के बाद अगर इस साल के किसी का बॉलीवुड डेब्यू सुर्खियों में रहा है तो वो हैं सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान की. सारा ने इस साल निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म ने पहले दिन करीब 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि सारा की ओपनिंग जाह्ववी की फिल्म से जरा कम रही. लेकिन इस फिल्म में सारा अली खान के काम की जमकर तारीफ हुई.

सारा अली खान की फिल्म को विवादों का सामना भी करना पड़ा और फिल्म पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा. लेकिन इस सब के बाद फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों ने सारा के काम की काफी सरहाना की. इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हालांकि फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं थी और सुशांत-सारा की एक्टिंग को हटा दें तो फिल्म में कुछ भी मेजदार नहीं थी.


आयुष शर्मा- वरीना हुसैन

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने भी इस साल फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसमें आयुष के साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने भी बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि जाह्नवी और सारा की तरह आयुष शर्मा का स्वागत फैंस ने इतने खुले दिल से नहीं किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.

फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी थी इसकी पृष्ठभूमि गुजरात पर आधारित थी. फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया था. फिल्म को दर्शकों ने इस प्रकार नकारा कि 27 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 21 करोड़ ही कमा पाई. इतना ही नहीं फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन दोनों की एक्टिंग एबेलिटिज को भी खास सराहना नहीं मिली.



रोहन मेहरा

इस साल एक और स्टार किड ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसका नाम है रोहन मेहरा. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रोहन मेहरा दिवंगत लीजेंड एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं. रोहन मेहरा ने फिल्म 'बाजार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठीक कमाई की. लेकिन फिल्म में रोहन मेहरा की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल जितने भी कलाकारों ने डेब्यू किया है उनमें सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस की बात करेंगे तो रोहन का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा.  फिल्म का निर्देशन गौरव चावला ने किया था.

राधिका मदान- मौनी रॉय

छोटे पर्दे के बहुत कम कलाकार बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब रहते हैं. इस साल बड़े पर्दे पर एक नहीं बल्कि छोटे पर्दे के दो नामी सितारों ने डेब्यू किया. राधिका मदान और मौनी रॉय ने इस साल बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है. जहां राधिका मदान ने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वहीं, मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के ऑपोजिट फिल्म 'गोल्ड' में काम किया.


खास बात ये रही कि दोनों ही एक्ट्रेसेस के काम की क्रिटिक्स ने तारीफ की और फैंस ने भी पसंद किया. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

दलकीर सलमान

मलयालम फिल्म एक्टर दलकीर सलमान ने इस साल फिल्म 'कारवां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में इरफान खान भी अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म में सलमान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. फिल्म की कहानी एक रोड ट्रिप की कहानी पर आधारित थी. इसमें उनके साथ मिथिला पालकर लीड रोल में नजर आईं थी. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से तो हरी झंडी मिल गई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

बनिता संधू 

वरुण धवन की कुछ बेहतरीन फिल्मों से एक फिल्म 'अक्टूबर' से मॉडल बनिता संधू ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. फिल्म में बनिता का रोल भले ही बहुत बड़ा नहीं था लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल्स को नकारा नहीं जा सकता. आधे से ज्यादा फिल्म में वो केवल बेड पर ही थीं लेकिन अपनी खामोशी से उन्होंने वो सब बयां किया जो कहानी की डिमांड थी.