'इस फिल्म को बनाने में आयुष्मान ने मेरी बहुत मदद की' आखिर किसने की एक्टर की इतनी तारीफ?
Ayushmann Khurrana: 'डॉक्टर जी' फेम आयुष्मान खुराना आए दिन अपने लुक्स और फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच एक खास शख्स ने उनकी तारीफ की है.
!['इस फिल्म को बनाने में आयुष्मान ने मेरी बहुत मदद की' आखिर किसने की एक्टर की इतनी तारीफ? Bollywood Director and Storyteller Tahira Kashyap Talk About To Husband and Actor Ayushmann Khurrana 'इस फिल्म को बनाने में आयुष्मान ने मेरी बहुत मदद की' आखिर किसने की एक्टर की इतनी तारीफ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/c44bd153b5f86b6e3206d2f57191c65e1669566794713462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tahira Kashyap Talk About Ayushmann Khurrana: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में बिलकुल अलग तरह की फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के काफी दिग्गज कलाकार हैं. हाल ही में इस मशहूर अभिनेता (Actor) की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने पति का शुक्रिया अदा किया है. आइए जानते हैं कि क्यों ताहिरा ने आयुष्मान को थैंक्स कहा है.
ताहिरा कश्यप का खुलासा
हिंदुस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार थिएटर, कार्पोर्ट्स, रेडियो और कई चीजों में काम कर चुकी आयुष्मान खुराना की पत्नी ने गोवा में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि 'मैने जिंदगी में कई जगह काम किया लेकिन मैं हमेशा से ही एक स्टोरीटेलर ही रही हूं और डाएरेक्टर की पोस्ट तक का सफर काफी मुश्किल रहा है. स्टोरीटेलिंग मेरे बचपन से बड़े होने तक का एक हिस्सा ही रहा है जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं.'
अपनी बात को जारी रखते हुए ताहिरा ने आगे कहा कि 'हालांकि हमें चार पांच काम करने के बाद ही इस बात का ये एहसास होता है कि हमें सच में क्या करना है. इसी के बाद मुझे भी इस बात का पता चला कि मुझे क्या करना है.
ताहिरा ने की पति की तारीफ
इसके साथ ताहिरा कश्यप ने अपनी पति आयुष्मान खुराना की तारीफ करते हुए कहा कि 'इसी के बाद मैने अपने दिल की आवाज को सुना और मैने अपनी पहली शार्ट फिल्म 'टॉफी' को बनाया. इस फिल्म को बनाने में आयुष्मान ने मेरी बहुत मदद की और मेरे प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस किया. हालांकि मैने उनसे पैसों को उधार लिया क्योंकि मुझे उस वक्त एक धक्के की बहुत जरूरत थी कि वो मुझे मिले और मैं कामयाबी की ओर आगे बढ़ सकूं.'
आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने कई शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुकी हैं. इसके साथ उनकी पहली फीचर फिल्म 'शर्मा जी की बेटी (Sharmaji Ki Beti)' का काम भी पूरा होने वाला है, जिसे लेकर वो काफी घबराई हुई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)