Bollywood Double Meaning Songs: अक्सर लोगों को डबल मीनिंग जोक्स, बातें और गाने खूब पसंद आते हैं. बहुत से लोग मस्ती-मजाक में ऐसी बातें पार्टनर या दोस्तों के साथ कर भी लेते हैं. भोजपुरी फिल्मों में तमाम ऐसे गाने खेसारी लाल, पवन सिंह या दिनेश लाल यादव ने गाए हैं जो डबल मीनिंग की ओर इशारा करते हैं. ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ऐसे गाने नहीं बनते हैं.


बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में डबल मीनिंग पर गाने बने हैं. उन गानों को लोग कई-कई बार सुनते और उन गानों का आनंद लेते हैं. यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही डबल मीनिंग वाले गानों की लिस्ट लाए हैं जो काफी पॉपुलर हैं.


बॉलीवुड के डबल मीनिंग वाले सुपरहिट गाने


हिंदी सिनेमा की फिल्में तो आपने खूब देखी होंगी और इनके गानों को भी करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कई गानों को डबल मीनिंग पर बनाया गया है और उन गानों को लोग खूब सुनते हैं. यहां कुछ ऐसे ही गानों की लिस्ट लाए हैं..



'भाग-भाग डीके बोस' 


2011 में आई अभिनय देव की फिल्म डेली बेली एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म थी. इसका ये गाना डबल मीनिंग से भरा है जो उस समय काफी हिट रहा था.



'सरकाय लो खटिया'


1994 में आई डेविड धवन की फिल्म राजा बाबू का ये सुपरहिट गाना है. इस गाने को गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. 90's के सुपरहिट गानों में ये गाना एक है.



'चोली के पीछे क्या है' 


1993 में आई सुभाष घई की फिल्म खलनायक सुपरहिट थी. इसमें माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता पर एक गाना फिल्माया गया जिसका नाम 'चोली के पीछे क्या' है और इस गाने पर उस समय काफी बवाल भी हुआ था फिर ये गाना सुपरहिट हुआ. 



'ये माल गाड़ी तू धक्का लगा' 


1994 में आई डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म अंदाज एक फ्लॉप फिल्म थी. इसमें करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और जूही चावला पर फिल्माया गया गाना 'ये माल गाड़ी तू धक्का लगा' डबल मीनिंग है.



'गंदी बात'


2013 में आई प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म आर...राजकुमार सुपरहिट हुई थी. इसमें शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सोनू सूद अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म के सभी गाने अच्छे थे लेकिन 'गंदी बात' जबरदस्त हिट हुआ था जो डबल मीनिंग साउंड करता है.


यह भी पढ़ें: जब डूबने वाली थी Yashraj Films, श्रीदेवी की इस फिल्म ने लगाई थी नैया पार, रही थी ब्लॉकबस्टर