Hema Malini Education: 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी कितनी पढ़ी लिखी हैं? फैंस को जानकर लगेगा शॉक
Hema Malini Education: अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेने वाली हेमा मालिनी को फिल्मी दुनिया में ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है.
![Hema Malini Education: 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी कितनी पढ़ी लिखी हैं? फैंस को जानकर लगेगा शॉक Bollywood Dream Girl Hema Malini Education qualification trivia Hema Malini Education: 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी कितनी पढ़ी लिखी हैं? फैंस को जानकर लगेगा शॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/5befea1fbd4d4f09ece280547fb341d11663571289983398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini Education: शोले (Sholay) में अपने चुलबुले और बातूनी अंदाज से लोगों के दिल में उतर जाने वाली हेमा मालिनी को बॉलीवुड (Bollywood) का बहुत ही दिग्गज कलाकार माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में बहुत से बेहतरीन रोल किए है. फैंस हेमा मालिनी की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. लाखों दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी कितना पढ़ी लिखी हैं? आइए जानते हैं हेमा मालिनी की एजुकेशन के बारे में.
हेमा मालिनी की स्कूलिंग
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्तूबर 1948 को हुआ था. हेमा की शुरुआती स्कूलिंग चेन्नई के आंध्र महिला सभा (Andhra Mahila Sabha) से हुई थी. हेमा मालिनी पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट थीं. इसके बाद की उनकी पढ़ाई नई दिल्ली के तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Tamil Education Association Sr. Sec. School) से हुई. बचपन में ही हेमा मालिनी को फिल्म में काम करने का मौका मिला गया था. इसी के चलते वो 12वीं तक की भी पढ़ाई नहीं कर सकीं.
फिल्मी करियर के चलते छोड़ी पढ़ाई
हेमा मालिनी के पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे. इसी के चलते उन्हें बचपन से ही फिल्मों से लगाव हो गया था. इसके बाद साल 1961 में काफी कम उम्र में हेमा मालिनी को एक फिल्म में डांसर का रोल निभाने का मौका मिला. इस रोल को करने के बाद उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर देख लिया. साल 1968 में उन्हें राज कपूर के साथ सपनों का सौदागर में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद हेमा मालिनी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्हीं सबके चलते इस दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया.
फिल्मी करियर
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने करियर में ड्रीम गर्ल (Dream Girl), शोले (Sholay), सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) और रजिया सुल्तान (Razia Sultan) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं. वो आज राजनीति (Politics) में सक्रिय होने के साथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)