Bollywood Reaction on Morbi Bridge Collapses: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बना झूला पुल रविवार को गिर गया था. इस दर्दनाक हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं कई घायल हुए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं इस इस घटना पर बॉलीवड की कई हस्तियों ने दुख जताया है. अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर हादसे  पर दुख जताया.


मोरबी पुल गिरने पर अनुपम खेर ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उन लोगों के लिए प्रार्थना की जिन्होंने दर्दनाक हादसे में जान गंवा दी या घायल हुए. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा, "मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की ट्रेजडी से गहरा दुख हुआ. इस ट्रेजडी में अपनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."


 






पुल गिरने की घटना से दुखी विवेक अग्निहोत्री
वहीं कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने कहा, "मोरबी पुल गिरने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. सभी पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना है. सभी जिम्मेदार लोगों को हत्या के कृत्यों के साथ सजा मिलनी चाहिए. यह भी जांच करें कि क्या यह अर्बन नक्सलियों द्वारा तोड़फोड़ है क्योंकि वे किसी भी हद तक जाने में सक्षम हैं."




हादसे का जिम्मेदार कौन?
पुल हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. इन सबके बीच एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर यह पुल गिरा कैसे और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. बता दें कि ओरेवा नाम के एक प्राइवेट ट्रस्ट ने सरकार का टेंडर मिलने के बाद पुल का रेनोवेशन कराया था. मरम्मत के लिए सात महीने से पुल बंद था, जिसे 26 अक्टूबर को बिना किसी अनुमति के ले खोल दिया गया था. चार दिन बाद ये पुल गिर गया और कई लोगों की मौत का कारण बन गया.


ये भी पढ़ें:- राजीव सेन से तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा देने वाली हैं ग्रैंड पार्टी, Sushmita Sen भी करेंगी शिरकत!