Bollywood Famous Holi Party: साल 2024 में 25 मार्च को होली का त्योहार है और इसका सेलिब्रेशन देशभर में होगा. वैसे तो होली हर कोई मनाता है लेकिन हिंदू धर्म में इसको लेकर कई मान्यताएं हैं. होली के दौरान लोग पार्टी रखते हैं लेकिन जो पार्टी बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स मनाते थे वो दौर आज तक नहीं लौटा. बॉलीवुड के उन सेलेब्स की होली पार्टी काफी मशहूर थी लेकिन अब किसी ना किसी वजह से वो पार्टी अब नहीं होती है.
राज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन और सुभाष घई की होली पार्टी की धूम मुंबई में देखने को मिलती थी, फिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी होली पार्टी को रोक दिया गया. इसके पीछे सभी की अपनी-अपनी वजहें हैं.
बॉलीवुड की फेमस होली पार्टी अब नहीं होती
बॉलीवुड में होली का मतलब फुल ऑन मौज-मस्ती और धूमधाम होता है. सालों से इंडस्ट्री में होली पार्टी होती आ रही है लेकिन जो एक दौर में हुआ करती थी वो माहौल अब नहीं बना. चलिए बताते हैं किन-किन सेलेब्स के यहां होली की जबरदस्त पार्टी होती थी फिर वो बंद हो गई.
आर के स्टूडियो की होली पार्टी
कपूर खानदान बॉलीवुड की फेमस फैमिली में एक है. 'द शो मैन' राज कपूर जितनी बेहतरीन फिल्में बनाते थे उनका मिजाज भी उतना ही बेहतरीन था. बताया जाता है कि राज कपूर काफी खुले दिल के इंसान थे और वो हर पल में खुशी ढूंढ लिया करते थे. कम उम्र में उन्होंने अपना आरके स्टूडियो बनाया और वहां हर साल धूमधाम से होली पार्टी होती थी. होली की महफिल में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचते थे और इसमें तड़का राज कपूर ही लगाते थे. साल 1988 में राज कपूर का निधन हुआ और उसके बाद से ये होली पार्टी बंद कर दी गई.
बच्चन फैमिली की होली पार्टी
90's के दौर तक अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर में होली पार्टी रखनी शुरू की. इस सेलिब्रेशन में लगभग सभी सेलिब्रिटीज को बुलाया जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अमिताभ बच्चन ने ये प्रचलन शुरू किया तो शुरुआत में सब ठीक था लेकिन बाद में उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने लगीं. ऐसा बताया जाता है जब बिग बी ने किसी ज्योतिष को दिखाया तो उन्होंने होली पार्टी बंद करने की सलाह दी और बिग बी ने उसे माना.
सुभाष घई की होली पार्टी
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर सुभाष घई भी अपने घर पर होली पार्टी रखते थे. इसमें शाहरख खान इस तरह शरीक होते थे मानो ये उनकी ही होली पार्टी हो. यहां वो अपनी पत्नी गौरी खान के साथ खूब मस्ती करते थे. इनके अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस पार्टी में शामिल होते थे. यूट्यूब पर आज भी कुछ वीडियो आपको सुभाष घई की होली पार्टी के मिल जाएंगे. हालांकि, समय के साथ ये पार्टी बंद हो गई.
अख्तर फैमिली की होली पार्टी
फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी और राइटर जावेद अख्तर पति-पत्नी हैं और वो अपने घर में होली पार्टी रखते थे. होली पार्टी का रिवाज उनके घर में लगभग 40 साल पुराना है जिसे शबाना आजमी अपने पिता कैफी आजमी के साथ थ्रो करती थीं. कोरोना के बाद ये दौर बंद हो गया और अब उस स्तर की होली पार्टी अख्तर फैमिली में नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: TRP की रेस- बेवजह लंबे शोज, क्या ओटीटी के जमाने में अब ओवरटेक नहीं कर पाएगी टीवी इंडस्ट्री?