Movies Song Record: म्यूजिक फिल्मों की जान होता है. रही बात बॉलीवुड फिल्मों की तो गानों के बिना ये अधूरी होती हैं. बॉलीवुड की हर फिल्म में 4-5 गाने ना हो ऐसा हो गी नहीं सकता है. आप किसी भी बॉलीवुड फिल्म को बिना गाने के इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं. जहां हॉलीवुड का म्यूजिक को लेकर अलग जॉनर है वहीं बॉलीवुड में इसका अलग ही लेवल है. किसी भी फिल्म में 5-6 गाने होने की हम उम्मीद करते हैं लेकिन एक ऐसी फिल्म है जिसमें 1-2 नहीं बल्कि पूरे 71 गाने हैं. इस फिल्म ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया हुआ है. आपको भी पढ़कर झटका लगा होगा ना. कोई बात नहीं आज आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.


इस 71 गानों वाली फिल्म का नाम इंद्रसभा है. जिसने वर्ल्ड में गानों को लेकर रिकॉर्ड बनाया हुआ है. ये फिल्म उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर बेस्ड थी. जिसे अगा हसन अमानत ने पहली बार 1853 में स्टेज पर परफॉर्म किया था. इस फिल्म को जामाहेदजी जहांगीरजी मदन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम लीड रोल में नजर आए थे.


गिनीज बुक में है रिकॉर्ड दर्ज
इंद्रसभा फिल्म के 71 गानों तो म्यूजिक डायरेक्टर नागरदास नायक ने कंपोज किया था. इस फिल्म के नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है. फिल्म ने सबसे ज्यादा गानों के लिए रिकॉर्ड बनाया था. 


इन फिल्मों ने भी बनाए रिकॉर्ड
ये तो सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म के बारे में बात हो गई. इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिसमें कई गाने थे. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की हम आपके है कौन में 14 गाने थे. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनीं रॉकस्टार में 14 गाने थे और एआर रहमान ने सुभाष घई की ताल के लिए 12 गाने कंपोज किए थे. इन फिल्मों के गाने सुपरहिट साबित हुए थे. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थीं.


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस की बेताज बादशाह बनी ‘कल्कि’, तीसरे संडे भी की छप्परफाड़ कमाई, 600 करोड़ से है बस इंचभर दूर