Ashok Pandit: BJP से नुपुर शर्मा के निलंबन पर भड़के फिल्म मेकर अशोक पंडित, ट्वीट कर जताई नाराजगी
Ashok Pandit: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने हाल ही में बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के पार्टी से निलंबन पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
![Ashok Pandit: BJP से नुपुर शर्मा के निलंबन पर भड़के फिल्म मेकर अशोक पंडित, ट्वीट कर जताई नाराजगी Bollywood Film maker Ashok Pandit furious on BJP leader Nupur Sharma Suspension Ashok Pandit: BJP से नुपुर शर्मा के निलंबन पर भड़के फिल्म मेकर अशोक पंडित, ट्वीट कर जताई नाराजगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/81756eb97a2639bcb0c615bcf874a187_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Pandit: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) अपने बेबाक बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अशोक पंडित देश में चल रहे किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं. इस बीच अशोक पंडित ने भारतीय जनता की प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पार्टी से सस्पेंड किए जाने पर गुस्सा जाहिर किया है. नुपुर शर्मा के बीजेपी से निलंबन का विरोध करते हुए अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है.
अशोक पंडित ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में बीजेपी नेता नुपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहम्मद के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में हिंसा भड़की गई थी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को उनको पार्टी से निलंबित कर दिया. ऐसे में नुपुर शर्मा के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से नाराज अशोक पंडित ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'तो अब अरब देश यह तय करेंगे की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में कौन सदस्य शामिल होना चाहिए और कौन नहीं. वे मूल सिद्धांत क्या होंगे जिस पर बीजेपी पार्टी को काम करना चाहिए'. इस तरह से नुपुर शर्मा के संस्पेंशन पर अशोक पंडित ने रोष जताया है.
So Arab countries will now decide who should be a member of @BJP4India & what should be the basic principles on which the party should function. #IStandWithNupurSharma
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2022
फैन्स कर रहे अशोक पंडित की आलोचना
अशोक पंडित (Ashok Pandit) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. इस दौरान अशोक के इस बयान की आलोचना करते हुए कई फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जिसके तहत एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि 'आप अगर कश्मीर में हो रही हिंसा में कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े रहते तो अच्छा रहता'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने अपने बात रखते हुए लिखा है कि 'भाजपा के शासन काल में कश्मीर में पंडित घर छोड़ कर जा रहे हैं, इस पर आपकी क्या राय'. मालूम हो कि इससे पहले अशोक पंडित ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का भी विरोध किया था, जिन्होंने कश्मीर हिंसा में मारे गए बैंक मैनेजर की हत्या के मामले पर अपनी बात रखी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)