Kamal Rashid Kumar: KRK ने अपने नाम में लगाया कुमार, सबको हैरान करते हुए कहा- मैंने खान हटा लिया है क्योंकि...
KRK Surname: बॉलीवुड फिल्ममेकर कमाल राशिद खान ने अपने सरनेम से खान टाइटल को हटा दिया है.
![Kamal Rashid Kumar: KRK ने अपने नाम में लगाया कुमार, सबको हैरान करते हुए कहा- मैंने खान हटा लिया है क्योंकि... bollywood filmmaker Kamal Rashid khan changed his is surname By Kumar Kamal Rashid Kumar: KRK ने अपने नाम में लगाया कुमार, सबको हैरान करते हुए कहा- मैंने खान हटा लिया है क्योंकि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/44d31b1e03a70151f72312fe39921dfc1660991569471453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamal Rashid Khan Surname: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. अक्सर किसी ने किसी मुद्दे को लेकर कमाल राशिद खान का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. हाल ही में केआरके (KRK) ने अपने नाम के सरनेम को बदल दिया है. कमाल राशिद ने अपने नाम से खान टाइटल को हटा दिया और उसकी जगह कुमार को अपना लिया है. जिसकी वजह से केआरके ने अपने नए नाम कमाल राशिद कुमार की जानकारी दी है. आखिर कमाल के इस फैसले के पीछे की क्या वजह है आइए जानते हैं.
केआरके ने बदल दिया अपना सरनेम
गौरतलब है कि कमाल राशिद खान अपने बेतूके बयान के चलते अक्सर सुर्खियों बने रहते हैं. हाल ही में कमाल खान ने खुद को लाइमलाइट में रखने का नया तरीक ढूंढ लिया है. दरअसल इस बार केआरके की चर्चा इस वजह से हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने नाम से खान सरनेम को हटा दिया है. जिसके तहत उन्होंने सोशल मीडिया के अपने तमाम हैंडल में से खान की जगह कुमार सरनेम लिख दिया है. हाल ही में कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- आज मैंने अपने नाम से खान हटाने का और अपनी वाइफ का सरनेम कुमार अपने नाम से जोड़ने का फैसला किया है. मेरी पत्नी अनीता कुमार हैं, तो अब से मेरा नाम कमाल राशिद कुमार.
Today I have decided to drop #Khan from my name and add my wife’s sir name #Kumar in my name. My wife name is #AnitaKumar. So now my name is #KamalRashidKumar!
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 20, 2022
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) की ओर से सरनेम चेंज की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि तो फिर आज से तुम हिंदू हुए क्या, खान से डायरेक्टर कुमार कर दिया. वहीं अन्य यूजर ने लिखा है कि भारत में अक्सर वाइफ शादी के बाद अपने पति का सरनेम अपनाती हैं. ऐसे में कमाल राशिद खान (KRK) आपने अपनी वाइफ का सरनेम अपना कर नई मिसाल कायम की है.
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)