मुंबई: 70 और 80 के दशक में आयीं दो गज जमीन के नीचे, दरवाजा, पुराना मंदिर, वीराना, पुरानी हवेली, तहखाना जैसी कई जानी-मानी हॉरर फिल्मों के निर्देशक रहे श्याम रामसे का 67 वर्षीय साल की उम्र में निधन हो गया.


जानकारी के मुताबिक बीती रात श्याम रामसे की तबियत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल‌ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.


ओशिवरा श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. .


Mann Bairagi First Look:: 'मन बैरागी' में दिखेगी पीएम मोदी की अनसुनी कहानी, 'बाहुबली' प्रभास ने लॉन्च किया पोस्टर


उल्लेखनीय है कि श्याम रामसे के बड़े भाई तुलसी रामसे की पिछले साल दिसंबर महीने में हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी थी. श्याम रामसे और तुलसी रामसे मिलकर अपनी फिल्मों का निर्देशन किया करते थे. ये कुल सभी सात भाई थे, जो फिल्म इंडस्ट्री में पिछले चार दशकों से 'रामसे ब्रदर्स' के नाम से जाने जाते रहे हैं. सभी भाई मिलकर फिल्म निर्माण के विभिन्न विभागों में संलग्न रहा करते थे.


जरीन खान ने किया खुलासा, डायरेक्टर ने Kissing सीन के बहाने की थी ऐसी हरकत


बताया जाता कि श्याम रामसे 1988 में रिलीज हुई अपनी हिट हॉरर फिल्म वीराना का सीक्वेल बनाने की तैयारी कर रहे थे, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित थे. श्याम रामसे ने अपने भाईयों के साथ मिलकर कई हॉरर टीवी शोज़ का भी निर्माण और निर्देशन किया था.


VIDEO: TV और इंटरटेनमेंट की तमाम खबरों के लिए देखें- 'सास बहू और साजिश' | 17 सितंबर 2019