Shortest Production Time Bollywood Film: किसी भी फिल्म को बनाने में कहानी डिसाइड करने से लेकर उसे पर्दे पर लाने तक में काफी समय लगता है. 9 सितंबर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की इस फिल्म को बनाने में लगभग 6 साल का समय लगा. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें बनाने में काफी समय लगा था. वहीं एक फिल्म तो ऐसी भी है जिसमें महज 10 दिन लगे थे.


जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2)


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तो दो-तीन महीनों में ही अपनी फिल्म को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि 2017 में आई उनकी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (Jolly LLB 2) लगभग एक महीने में ही पूरी हो गई थी.


तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns)


अगला नाम है आर माधवन (R Madhavan) और कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (Tanu Weds Manu Returns). इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग एक महीने में ही हो गई था.


हाउसफुल 3 (Housefull 3)


लिस्ट में अगला नाम भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म का ही है. अक्षय समेत अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 3’ (Housefull 3) की शूटिंग में महज 38 दिन लगे थे.


हरामखोर (haraamkhor)


एक टीचर और स्टूडेंट की प्रेम कहानी पर आधारित साल 2015 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘हरामखोर’ (haraamkhor) के बनने में सिर्फ 16 दिनों का समय लगा था.


धमाका (Dhamaka)


आखिरी नाम है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) का, जो महज 10 दिनों में बनी थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें-


गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं सलमान खान! मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर ने किया बड़ा खुलासा


तीसरी बार शादी करना चाहती हैं श्वेता तिवारी? अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा