Rekha Unknown Facts: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रेखा की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. उनके प्रेमियों की लिस्ट इतनी लंबी है कि उस पर आज भी चर्चा छिड़ ही जाती है. रेखा के लवर्स की इस लिस्ट में किरण कुमार का नाम भी शुमार है. कहा जाता है कि एक जमाना ऐसा भी रहा, जब दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन दूध के गिलास की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया. आखिर क्या है यह किस्सा, आइए आपको रूबरू कराते हैं. 


दूध के ग्लास की वजह से होता था झगड़ा


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद मेहरा और अमिताभ बच्चन के साथ रिलेशनशिप के अलावा रेखा का रिश्ता फिल्मों में अक्सर विलेन का किरदार निभाने वाले किरण कुमार के साथ भी रहा. कहा जाता है कि इन दोनों के बीच जितनी मोहब्बत थी, उतने ही झगड़े भी होते थे. कई बार तो झगड़े की वजह दूध का गिलास होता था. 


रेखा ने खुद बयां की थी हकीकत


किरण कुमार और रेखा के रिश्ते का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था. रेखा ने 1975 के दौरान स्टाडस्ट मैग्जीन के एक एडिशन में दिए इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था. उन्होंने अपने और किरण कुमार के रिश्ते के बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि अभिनेता की एक आदत की वजह से वह अक्सर नाराज हो जाती थीं. 


किरण कुमार को मम्मा बॉय कहती थीं रेखा


रेखा ने बताया था कि किरण कुमार की कई आदतों की वजह से वह बेहद नाराज रहती थीं. दरअसल, वह मम्मा बॉय जैसे थे. रेखा के मुताबिक, किरण कुमार के साथ देर रात घूमने का प्लान नहीं बनाया जा सकता था, क्योंकि वह हर हाल में रात 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे. रेखा की मानें तो किरण कुमार के घर जाने की वजह दूध का गिलास होता था. उनकी इस आदत से रेखा काफी परेशान रहती थीं. 


रेखा की इस आदत से परेशान थे किरण कुमार


अगर रेखा को किरण कुमार की आज्ञाकारी बेटे वाली आदत से दिक्कत थी तो किरण कुमार भी रेखा की एक आदत से बेहद परेशान थे. दरअसल, रेखा बेहद आसानी से किरण कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड की आवाज निकाल लेती थीं. ऐसे में वह उस लड़की की आवाज में फोन करके किरण कुमार को बार-बार परेशान करती थीं. इसे लेकर किरण कुमार ने कई बार नाराजगी भी जताई थी.


इस वजह से भी टूटा था रिश्ता


जानकारों की मानें तो रेखा और किरण कुमार अपनी-अपनी आदतों को किसी तरह मैनेज कर लेते थे, लेकिन किरण कुमार के पिता को रेखा और उनके बेटे का साथ कतई पसंद नहीं था. कहा जाता है कि किरण कुमार के पिता जीवन कुमार कतई नहीं चाहते थे कि रेखा उनके घर की बहू बनें. किरण कुमार ने पिता की इच्छा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते यह रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया. 


Chhota Bheem and the Curse of Damyaan का टीजर हुआ रिलीज, अनुपम खेर निभाएंगे ये रोल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म