Bollywood Gossip: जब लता दी ने ठुकरा दिया था एक करोड़ रुपये का ऑफर, बोलीं- कुछ भी हो जाए, मैं...
Bollywood Gossip: वह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उनकी आवाज सदियों तक गूंजती रहेगी. बात हो रही है स्वर कोकिला यानी लता मंगेशकर की, जिनके किस्से आज भी याद किए जाते हैं.
Lata Mangeshkar Unknown Facts: लता मंगेशकर की आवाज के मुरीद न सिर्फ भारत में हैं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में भी उनके तलबगारों की कमी नहीं है. क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर ने पैसों के लिए कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया. आलम तो यहां तक रहा कि एक बार उन्हें गाना गाने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला, लेकिन लता मंगेशकर ने उसे तुरंत ठुकरा दिया. आइए आपको लता दी के उस किस्से से रूबरू कराते हैं.
साधना का सौदा नहीं करती थीं लता दी
लता मंगेशकर ने देश की लगभग हर भाषा में गाना गाए. उनकी सुरीली आवाज का जादू इस कदर चला कि उन्हें स्वर कोकिला का नाम दिया गया. बता दें कि लता दी ने संगीत को ताउम्र अपनी साधना माना और हमेशा इसका सम्मान किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 1970 के दशक में उन्हें एक ऐसा ऑफर मिला था, जो शायद किसी और को मिलता तो यकीनन वह रिजेक्ट नहीं कर पाता. दरअसल, लता मंगेशकर अपनी साधना का सौदा नहीं करना चाहती थीं.
लता दी को मिला था ऐसा ऑफर
आपको जानकर हैरानी होगी कि कि एक बहुत बड़े बिजनेसमैन ने लता मंगेशकर और आशा भोसले को अपनी फैमिली के किसी सदस्य की शादी में आने का न्यौता दिया था. साथ ही, गाना गाने के लिए भी कहा था. लता दी ने इस न्यौते को ठुकरा दिया, जिसके बाद कारोबारी ने एक करोड़ रुपये का ऑफर दे दिया. कहा जाता है कि एक करोड़ का ऑफर मिलने पर लता दी भड़क गईं.
आशा भोसले ने बयां किया था किस्सा
बता दें कि इस घटना की जानकारी आशा भोसले ने एक इवेंट में दी थी. उन्होंने बताया था कि एक कारोबारी ने हमें शादी का न्यौता दिया. वह हमें कुछ लाख डॉलर या पाउंड दे रहे थे. वे चाहते थे कि आशा भोसले और लता मंगेशकर एक साथ आएं. दीदी ने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम शादी में गाओगी?’ मैंने इनकार किया, जिसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन के मैनेजर से कहा कि अगर आप 10 करोड़ डॉलर का भी ऑफर देंगे तो भी हम शादी में नहीं गाएंगे, क्योंकि हम शादी में नहीं गाते हैं.