Bollywood Gossip: पहले चले थप्पड़, फिर हुई बाल खिंचाई, क्या आपको पता है 'दिलबर गर्ल' का यह गंदा वाला झगड़ा?
Bollywood Gossip: बॉलीवुड सेलेब्स के बीच तनातनी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. क्या आपने कभी दो सेलेब्स के बीच मारपीट की खबर सुनी है? अगर नहीं तो इस रिपोर्ट में ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया गया है.
Nora Fatehi Fight With Co-Actor: बॉलीवुड के सितारों की दोस्ती की मिसाल अक्सर की जाती है, लेकिन उनके झगड़ों की भी दास्तां कम नहीं हैं. करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के झगड़े से लेकर सनी देओल और अनिल कपूर की तनातनी सुर्खियों में रह चुकी है. आज हम आपको बॉलीवुड की दिलबर गर्ल यानी नोरा फतेही के गंदे वाले झगड़े से रूबरू करा रहे हैं. इस झगड़े में पहले थप्पड़ों की बारिश हुई थी. उसके बाद बाल खींचे गए और उसके बाद तो तगड़ी मारपीट शुरू हो गई थी. आइए आपको उस घटना से रूबरू कराते हैं.
डेब्यू मूवी में हुआ था गंदा वाला झगड़ा
नोरा फतेही ने अपने एक झगड़े का खुलासा नेशनल टीवी पर किया था. उन्होंने बताया था कि वह जब अपनी डेब्यू फिल्म रोर कर रही थीं, उस दौरान को-स्टार से उनका गंदा वाला झगड़ा हुआ था. नोरा ने बताया था कि रोर के सेट पर एक को-स्टार लगातार उनके साथ बदतमीजी कर रहा था. इससे नोरा बुरी तरह भड़क गईं. उन्होंने एक्टर को करारा थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी.
कपिल शर्मा के शो में सुनाया था किस्सा
नोरा फतेही ने यह किस्सा कपिल शर्मा के शो में सुनाया था, जिसके बारे में जानकर कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना दोनों हैरान रह गए थे. नोरा ने बताया था कि एक को-स्टार था. वह मेरे साथ लगातार बदतमीजी कर रहा था. मुझे गुस्सा आया तो मैंने उसे थप्पड़ मार दिया. जवाब में उसने भी कई थप्पड़ जड़ दिए. जब मैंने दोबारा थप्पड़ मारा तो वह मेरे बाल खींचने लगा. इसके बाद मैंने भी उसके बाल खींच दिए. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया.
सुकेश की वजह से चर्चा में रहीं नोरा
बता दें कि अपने डांस नंबर्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली नोरा फतेही कुछ समय से महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर सुर्खियों में रहीं. सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाया था कि वह उनके पीछे पड़ी हैं. हालांकि, नोरा ने महाठग के आरोपों को खारिज कर दिया था.