Nazima Unknown Facts: 25 मार्च 1948 के दिन महाराष्ट्र के नासिक में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस नाजिमा का असली नाम मेहर-उन-निसा था. उनकी दादी शरीफा बाई अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं तो उनकी चाची हुस्न बानो ने भी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं का जादू दिखाया था. यही वजह रही कि नाजिमा को बचपन से ही सिनेमा का स्वाद चखने को मिल गया था और फिल्मी दुनिया में उनकी एंट्री हो गई थी.


ऐसे शुरू हुआ था करियर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाजिमा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. उस वक्त वह 'बेबी चांद' नाम से मशहूर थीं. दरअसल, नाजिमा ने 1954 के दौरान फिल्म 'बिराज बहू' में बाल कलाकार का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, 1958 में वह फिल्म 'प्रिंसेस साबा' में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं और 1961 में फिल्म 'उमर कैद' से सिनेमा की दुनिया का नया सितारा बन गईं.


इस नाम से मिली शोहरत


बता दें कि नाजिमा ने प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म जिद्दी (1964) में अहम भूमिका निभाई, जिसने उनकी शोहरत में चार चांद लगा दिए. वहीं, सुबोध मुखर्जी की अप्रैल फूल (1964) में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. बता दें कि नाजिमा अपनी लगभग सभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं. उन्होंने अधिकतर फिल्मों में एक्टर की बहन का किरदार निभाया, जिसके चलते वह बॉलीवुड की 'रेसिडेंट सिस्टर' के नाम से मशहूर हो गईं.


जब सामने आईं नाजिमा के निधन की खबरें


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तमाम फिल्मों में काम करने के बाद साल 1975 के दौरान नाजिमा अचानक पर्दे से लापता हो गईं. जब नाजिमा के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो महज 27 साल की उम्र में उनके निधन की खबरें नजर आती हैं. हालांकि, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. वहीं, तबस्सुम टॉकीज के एपिसोड में तबस्सुम ने नाजिमा के जीवित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस ने नेवी में कैप्टन रहे अर्शुल रहमान से शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. तबस्सुम ने अपने इस वीडियो में बताया कि साल 2018 में नाजिम के पति अर्शुल रहमान का निधन हो गया था. अब सवाल उठता है कि अगर नाजिमा जीवित हैं तो अपनी मौत की खबरें पढ़ने के बाद वह मीडिया के सामने क्यों नहीं आईं?


Dharmendra Prakash Kaur: महज 19 साल की उम्र में सात फेरों के बंधन में बंध गए थे धर्मेंद्र, प्रकाश कौर आज भी नहीं मानतीं अच्छा पति