Danny Denzongpa Unknown Facts: कोई उन्हें कात्या के नाम से जानता है तो कोई बख्तावर कहकर बुलाता है. किसी के लिए वह शेर खान हैं तो किसी को सिर्फ कांचा चीना के नाम से याद हैं. यकीनन जिक्र सिर्फ एक ही शख्स का हो रहा है और वह कोई और नहीं, बल्कि डैनी डेंजोगपा हैं. आज हम आपको उनसे जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप उनकी खुद्दारी के कायल हो जाएंगे. 


इस वजह से सेना में नहीं गए डैनी
सिक्किम के यूकसोम में जन्मे डैनी भले ही बड़े पर्दे पर बेहद खूंखार खलनायक के रूप में नजर आए, लेकिन असल जिंदगी में बेहद सहज स्वभाव के हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डैनी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देना चाहते थे और उनका चयन भी हो गया था. हालांकि, उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह सेना में शामिल हों. इसके चलते उन्होंने इंडियन आर्मी जॉइन नहीं की.


जया के कहने पर बदला नाम
डैनी को बचपन से ही गाने और एक्टिंग का शौक था. ऐसे में उन्होंने पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले लिया. यहां उनकी मुलाकात जया भादुड़ी से हुई. बता दें कि डैनी का पूरा नाम शेरिंग फिनसो डेंजोगपा है, जिसके चलते एफटीआईआई में दोस्त उन्हें चिढ़ाते थे. ऐसे में जया के कहने पर उन्होंने अपने नाम डैनी डेंजोगपा कर लिया और फिल्मों में भी इसी नाम से मशहूर हो गए. 


जब मिला गार्ड की नौकरी का ऑफर
अब हम आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं, जिससे डैनी की खुद्दारी की झलक मिलती है. दरअसल, एफटीआईआई से पासआउट होने के बाद डैनी बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. यह 1970 का दौर था. उस वक्त फिल्म निर्देशक मोहन कुमार अपनी नई मूवी आप आए बहार आई के लिए कलाकारों को तलाश रहे थे. किसी ने डैनी को इस बात की जानकारी दी तो वह काम मांगने के लिए मोहन कुमार के बंगले पर पहुंच गए. डैनी ने मोहन कुमार के सामने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की तो वह जोर-जोर से हंसने लगे. उन्होंने डैनी से कहा कि एक्टिंग तो नहीं, लेकिन तुम मेरे बंगले में गार्ड की नौकरी कर सकते हो. 


डैनी ने इस अंदाज में लिया बदला


मोहन कुमार की यह बात सुनकर डैनी बुरी तरह चिढ़ गए. उन्होंने वहां तो कुछ नहीं कहा, लेकिन मन में गांठ बांध ली कि एक दिन मोहन कुमार के बंगले के बगल में अपना बंगला बनाएंगे. कुछ दिन बाद डैनी की मेहनत रंग लाई और उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. 80 का दशक आया, तब तक डैनी खासे मशहूर हो चुके थे. इसके बाद उन्होंने मोहन कुमार के बंगले के पास अपना बंगला बनवाया. कहा तो यह भी जाता है कि बाद में मोहन कुमार ने डैनी के साथ काम करने की इच्छा कई बार जताई, लेकिन अभिनेता ने हर बार इनकार कर दिया.


एक ही घर में रहते हैं विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना? एक्ट्रेस के वीडियो में मिल गया सबूत