Amjad Khan Unknown Facts: बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन की बात हो और साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले के डाकू गब्बर सिंह का जिक्र न हो, ऐसा होना तो नामुमकिन है. अपनी खूंखार हंसी से हर किसी का दिल दहलाने में माहिर रहे गब्बर सिंह खतरनाक विलेन में से एक रहे. उनका यह किरदार आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है. गब्बर सिंह के इस किरदार की तरह अमजद खान की लव स्टोरी भी अपनेआप में किसी से कम नहीं है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह उस लड़की के सैयां बने थे, जो उन्हें भैया कहकर बुलाती थी. आइए आपको उनकी लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.


साल 1972 में हुई थी शादी


बता दें कि अमजद खान ने साल 1972 के दौरान शैला खान से शादी की थी, लेकिन वह शैला को उस वक्त ही दिल दे बैठे थे, जब वह महज 14 साल की थीं. इस बात का खुलासा खुद शैला खान ने किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी और अमजद खान की लव स्टोरी बयां की थी. 


अमजद को भैया कहती थीं शैला


शैला ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी और अमजद खान की लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि वह और अमजद मुंबई के बांद्रा में एक-दूसरे के पड़ोसी थे. वह अमजद को जयंत अंकल के बेटे के तौर पर जानती थीं. उस वक्त शैला सिर्फ 14 साल की थीं और स्कूल में पढ़ती थीं. वहीं, अमजद खान कॉलेज में थे. दोनों एक-दूसरे के साथ बैडमिंटन खेलते थे. वह उस दौरान अमजद खान को भैया कहती थीं. 


अमजद ने यूं किया था प्रपोज


भैया शब्द सुनकर अमजद नाराज हो गए थे. उन्होंने शैला से कहा था कि मुझे भैया मत कहा करो. वहीं, एक दिन जब शैला स्कूल से लौट रही थीं, तब अमजद खान ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और बोले कि जल्दी से बड़ी हो जाओ. मैं तुमसे शादी करूंगा. इसके कुछ ही दिन बाद अमजद ने शैला के घर पर शादी के लिए रिश्ता भिजवा दिया था. उस वक्त शैला की उम्र कम थी, जिसके चलते उनके पिता ने इनकार कर दिया, लेकिन दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ती रही. आखिरकार 1972 के दौरान दोनों ने शादी कर ली. अमजद और शैला के तीन बच्चे हुए. अमजद के बड़े बेटे शादाब खान ने फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिससे रानी मुखर्जी ने फिल्मी दुनिया में पहला कदम रखा था.


Dharmendra Prakash Kaur: महज 19 साल की उम्र में सात फेरों के बंधन में बंध गए थे धर्मेंद्र, प्रकाश कौर आज भी नहीं मानतीं अच्छा पति