जब Aamir Khan ने दांव पर लगा दी थी अपनी जान, फाइनल सीन देखकर अटक गई थीं उनकी भी सांसें
Aamir Khan Kisse: आमिर खान के फैंस उनकी फिल्म गुलाम का ट्रेन वाला स्टंट सीन कभी नहीं भूल पाते हैं. बता दें कि इस सीन के लिए आमिर ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. आइए जानते हैं कि तब क्या हुआ था.

Aamir Khan Unknown Facts: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म गुलाम अपने जमाने की हिट फिल्मों में से एक थी, जिसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट और उनकी एक्टिंग को हर किसी ने सराहा था. वहीं, फिल्म का गाना आती क्या खंडाला तो काफी मशहूर हुआ था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म गुलाम के एक सीन के लिए आमिर खान ने अपनी जान दांव पर लगा दी थी. अगर वह जरा सा भी चूक जाते तो उनकी जान जा सकती थी.
चर्चा में रहा था आमिर का स्टंट
बता दें कि फिल्म गुलाम का ट्रेन वाला स्टंट सीन काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. दरअसल, रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के सामने आमिर खान ने दौड़ लगाकर बेहद खतरनाक स्टंट किया था. वह ट्रेन के बेहद करीब पहुंचकर जंप करते हैं और ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर जाती है. सीन शूट होने के बाद जब आमिर ने उसे देखा तो उनके भी होश उड़ गए थे. इसके बाद आमिर को लगा कि अगर वह एक सेकेंड भी लेट हो जाते तो चीजें बिगड़ सकती थीं.
आमिर ने खुद बयां किया था खौफनाक किस्सा
बता दें कि कुछ साल पहले आमिर खान ने पूजा बेदी के शो जस्ट पूजा में शिरकत की थी. उस दौरान उन्होंने फिल्म गुलाम के इस स्टंट सीन पर बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि यह सीन बेहद रिस्की थी.
आमिर खान ने बताया था, 'ट्रेन का सीन तीन एंगल से शूट किया गया था. दो एंगल स्पेशल इफेक्ट के जरिए बनाए गए, जबकि फ्रंट एंगल ट्रेन के साथ शूट किया गया. उस वक्त तो मुझे कुछ भी पता नहीं लगा. जब मैंने एडिटिंग के समय सीन देखा तो मैं खुद घबरा गया था. ट्रैक से कूदने में अगर मैं 1.2 सेकेंड की देरी करता तो पता नहीं क्या हो जाता.' आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस सीन को करने के लिए आमिर खान ने तीन टेक लिए थे.
खराब हो गई थी डायरेक्टर की हालत
बता दें कि फिल्म गुलाम को मुकेश भट्ट ने प्रॉड्यूस किया था, जबकि इसके डायरेक्टर विक्रम भट्ट थे. मुकेश भट्ट ने वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर ने ट्रेन वाला स्टंट खुद किया था. शूटिंग के दौरान आमिर अपने किरदार में काफी ज्यादा घुस गए थे. वह यह तक भूल गए थे कि उनकी जिंदगी दांव पर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

