Bollywood Gossips: जब सरोज खान की डांट से फूट-फूटकर रोने लगी थीं रेखा, पूछा था- मुझसे एलर्जी है क्या?
Saroj Khan Rekha: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अपने अभिनय को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहीं. हालांकि, उनके कई झगड़े भी खासे चर्चा में रहे.
![Bollywood Gossips: जब सरोज खान की डांट से फूट-फूटकर रोने लगी थीं रेखा, पूछा था- मुझसे एलर्जी है क्या? Bollywood Gossips when choreographer saroj khan scold actress rekha cried during sheshnaag 1990 Bollywood Gossips: जब सरोज खान की डांट से फूट-फूटकर रोने लगी थीं रेखा, पूछा था- मुझसे एलर्जी है क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/a93ef850595cf7e5bf20a1461c931aa31686452828336656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saroj Khan Rekha Fight: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के इशारों पर ज्यादातर कलाकार नाच चुके हैं. इस लिस्ट में दिग्गज अदाकारा रेखा का नाम भी शुमार है. हालांकि, रेखा और सरोज खान के बीच तनातनी भी हुई थी. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए थे कि रेखा फूट-फूटकर रोने लगी थीं. क्या था वह किस्सा? आखिर उस दिन हुआ क्या था? अगर नहीं जानते हैं तो आइए रूबरू हो लीजिए...
कई सितारों से हुई थी सरोज खान की नोक-झोंक
बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को अपने इशारों पर नचाने में सरोज खान माहिर रहीं. माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी तक ने सरोज खान से डांस के स्टेप्स सीखे और फिल्मों में धमाल मचा दिया. हालांकि, काम-काज के इन लम्हों के दौरान कई सितारों से उनकी नोक-झोंक भी हुई. इस सितारों की फेहरिस्त में रेखा का नाम भी शामिल है. सरोज खान और रेखा के बीच तो तनातनी काफी ज्यादा बढ़ गई थी.
शेषनाग की शूटिंग के दौरान रेखा से हुआ विवाद
रेखा और सरोज खान के बीच तनातनी का यह किस्सा फिल्म शेषनाग की शूटिंग के दौरान का है. यह फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी, जिसमें रेखा के अलावा जितेंद्र, मंदाकिनी और ऋषि कपूर आदि कलाकार भी अहम भूमिका में थे. बता दें कि इस फिल्म के बेहद मशहूर गाने में रेखा थीं, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. इसी गाने की रिहर्सल को लेकर रेखा और सरोज खान के बीच तनातनी हो गई थी.
सरोज खान ने खुद बयां किया था किस्सा
रेखा के साथ कहासुनी के इस किस्से को सरोज खान ने खुद बयां किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं चाहती थीं कि रेखा गाने की रिहर्सल के लिए आएं, लेकिन बार-बार बुलाने पर भी वह सेट पर नहीं आ रही थीं. तीन दिन तक ऐसा होता रहा. चौथे दिन रेखा सेट पर पहुंचीं, लेकिन उस दिन भी वह शूटिंग नहीं करना चाहती थीं.
फूट-फूटकर रोने लगी थीं रेखा
रेखा की इस हरकत पर सरोज खान भड़क गईं. वह सीधे रेखा के पास पहुंचीं और पूछने लगीं कि क्या रेखा को उनसे कोई एलर्जी है? सरोज खान की बातें सुनकर रेखा घबरा गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद वह अपनी वैनिटी वैन में चली गईं. जानकार बताते हैं कि कुछ देर बाद सरोज खान खुद रेखा को मनाने के लिए गईं, जिसके बाद गाने की शूटिंग उसी दिन हो गई. जब यह गाना रिलीज हुआ तो इसने तहलका मचा दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)