Rakhi Film Laawaris Kissa: अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, राखी और अमजद खान अभिनीत लावारिस फिल्म अपने जमाने की सुपर-डुपरहिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म के ऐसे तमाम किस्से हैं, जो आज भी याद किए जाते हैं. इनमें से एक ऐसा किस्सा है, जब फिल्म की जान कही जाने वाली राखी को ही डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने मूवी से निकालने के बारे में सोचना शुरू कर दिया था. क्या आपको यह किस्सा पता है? अगर नहीं तो यह खास रिपोर्ट आपके लिए ही तैयार की गई है. 


जब परवीन बॉबी हुई थीं फिल्म से बाहर


मई 1981 के दौरान रिलीज हुई लावारिस में यूं तो परवीन बॉबी को साइन किया गया था, लेकिन बाद में जीनत अमान को फिल्म में ले लिया गया था. दरअसल, उस वक्त परवीन बॉबी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. ऐसे में वह कभी भी किसी को भी कुछ भी कह देती थीं, जिससे सेट का माहौल अक्सर खराब हो जाता था. ऐसे में अमिताभ बच्चन के कहने पर परवीन बॉबी की जगह जीनत अमान को फिल्म में ले लिया गया. ऐसा उस वक्त किया गया था, जब परवीन बॉबी के साथ पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की जा चुकी थी. 


राखी को भी निकालने की हो गई थी तैयारी


आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि परवीन बॉबी के बाद राखी को भी फिल्म से निकालने के बारे में सोच लिया गया था. दरअसल, इस फिल्म में राखी ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए वह अमिताभ के कहने पर ही राजी हुई थीं. हालांकि, एक दिन ऐसा भी आया, जब राखी शूटिंग के लिए सेट पर नहीं पहुंचीं. यह देखकर निर्देशक और प्रॉडक्शन की टीम परेशान हो गई. उन्होंने फोन पर राखी से संपर्क करने की कोशिश कई बार की, लेकिन किसी भी तरह अभिनेत्री से बात नहीं हो पाई. 


राखी से नाराज हो गए थे प्रकाश मेहरा


बता दें कि उस सीन की शूटिंग के लिए अमजद खान सेट पर तैयार बैठे थे और राखी का अता-पता नहीं चल रहा था. इससे निर्देशक प्रकाश मेहरा काफी ज्यादा नाराज हो गए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आखिरी बार फोन लगाओ और राखी जी से बात न हो पाए तो आज पैकअप कर लो. कल किसी और हीरोइन के साथ इस सीन को शूट किया जाएगा. 


राखी की किस्मत ने यूं दिया साथ


प्रकाश मेहरा के कहने पर राखी को आखिरी बार कॉल किया गया. उस वक्त फोन राखी ने ही उठाया और प्रकाश मेहरा से उनकी बात हो गई. राखी ने प्रकाश मेहरा से कहा कि बेबी की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए फोन पर नहीं आ सकी. मैं शूटिंग के लिए जल्द ही पहुंचती हूं. राखी की बात सुनकर प्रकाश मेहरा का गुस्सा शांत हो गया और राखी रिप्लेस होने से बच गईं. 


Vaibhavi Upadhyay Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत