Rajesh Khanna & Manoj Kumar: बाबू मोशाय कहें या काका... बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जादू एक दौर में हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता था. आलम यह था कि मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तरसते थे. हालांकि, एक बार ऐसा भी वक्त आया, जब राजेश खन्ना सबके सामने रोने लगे थे. साथ ही, उन्होंने प्रॉड्यूसर्स को जमकर गालियां भी दी थीं. आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं. 


फिल्म उपकार से जुड़ा है यह किस्सा


बता दें कि राजेश खन्ना का यह किस्सा मनोज कुमार की फिल्म उपकार से जुड़ा हुआ है. यह फिल्म 1967 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज कुमार ने राजेश खन्ना को कास्ट किया था, लेकिन बाबू मोशाय ने यह फिल्म छोड़ दी थी. अहम बात यह थी कि राजेश खन्ना खुद इस फिल्म में काम करना चाहते थे. 


एक साथ काम नहीं कर पाए दोनों


उपकार फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन राजेश खन्ना जब सेट पर पहुंचे तो उनकी आंखों में आंसू थे. इस किस्से का खुलासा मनोज कुमार ने खुद किया था. उन्होंने बताया था, 'मैं राजेश खन्ना को उस वक्त से जानता था, जब वह इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और काम तलाश रहे थे.' बता दें कि उस दौरान मनोज कुमार और राजेश खन्ना के बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई थी. दोनों एक साथ फिल्म उपकार में काम करने वाले थे, लेकिन बाबू मोशाय ने इस फिल्म को छोड़ दिया था. 


ऐसे हुई थी राजेश खन्ना और मनोज कुमार की मुलाकात


मनोज कुमार ने एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'एक वक्त ऐसा था, जब राजेश खन्ना को 8-10 प्रॉड्यूसर्स ने साइन कर रखा था. उस दौरान मेरे असिस्टेंट ने मेरी मुलाकात राजेश खन्ना से कराई. मैं 'उपकार' बना रहा था. वह इस फिल्म के लिए मुझे काफी अच्छे लगे और मैं नए लोगों के साथ काम करना चाहता था. तीन-चार महीने तक वह मेरे घर आते रहे तो हम परिवार के सदस्य की तरह जुड़ गए. इसके बाद हम दोनों उपकार में काम करने लगे.'


जब रोते-रोते सेट पर पहुंचे राजेश खन्ना


मनोज कुमार ने बताया कि एक दिन हम शूटिंग के लिए स्टूडियो में मौजूद थे. उस वक्त मेरे देश की धरती सोना उगले गाने की रिकॉर्डिंग चल रही थी और राजेश खन्ना भी मेरे साथ मौजूद थे. इसके बाद वह सुबह-सुबह मेरे पास आकर बैठ गए. उनकी आंखों में आंसू थे और वह काफी गुस्से में थे. जब राजेश खन्ना से इसकी वजह पूछी गई तो वह प्रॉड्यूसर्स को गालियां देने लगे.' राजेश खन्ना ने बताया कि प्रॉड्यूसर मुझसे कह रहे हैं कि मैं बाहर काम नहीं कर सकता हूं. इसके पीछे प्रॉड्यूसर्स ने एग्रीमेंट का हवाला दिया था.


शादी के 11 साल बाद Ram Charan-उपासना के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर खुशी से झूम उठा चिरंजीवी परिवार