Birthday Special Dalip Tahil: अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना कायल करने वाले दलीप ताहिल का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही शानदार कलाकारों में लिया जाता है. दलीप ताहिल आज अपने 70वें जन्मदिन (Birthday) को सेलिब्रेट कर रहे हैं. दलीप ताहिल अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में अपने अभिनय (Acting) का कमाल दिखा चुके हैं. आज उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं दलीप ताहिल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.


अलीगढ़ से की पढ़ाई पूरी


दलीप ताहिल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पूरी की. इसके बाद अपनी हायर एजुकेशन के लिए दलीप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्दयालय गए. वहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अपनी मंजिल की तलाश में मबंई आ गए.


लंबे वक्त तक किया थिएटर


दलीप ताहिल के फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि उन्होंने लंबे वक्त तक थिएटर भी किया है. दलीप ताहिल को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग करने का शौक था. दलीप स्कूल के टाइम से ही नाटकों में काम किया करते थे. वो थिएटर के भी बहुत शानदार कलाकार रह चुके हैं.


फिल्मों में कदम


दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने साल 1974 में आई फिल्म 'अंकुर (Ankur)' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. हालांकि, इसके पूरे 6 साल बाद आई रमेश सिप्पी की फिल्म 'शान (Shaan)' में किए गए निगेटिव रोल से उन्हें पहचान मिली. शान में अपने अभिनय का कमाल दिखाने के बाद इस बेहतरीन एक्टर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दलीप ताहिल ने अपने शानदार करिय में 'शक्ति (Shakti)', 'त्रिदेव (Tridev)', 'बाजीगर (Baazigar)', 'सोल्जर (Soldier)', 'इश्क (Ishq)', 'चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke)', 'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)' और 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' जैसी बहुत सी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुके हैं. वो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.


'नाम तक कॉपी कर लेते हैं बॉलीवुड वाले...', फिल्मों के रीमेक को लेकर इस प्रोड्यूसर ने दिया बड़ा बयान