नई दिल्ली: गुल पनाग का आज जन्मदिन है. गुल पनाग एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो फिल्मों के साथ साथ कुछ हटकर करने वाले कामों की वजह से भी पहचानी जाती हैं. आर्मी ऑफिसर पिता की यह बेटी महिलाओं को अबला नारी वाली इमेज से बाहर निकलने के लिए भी प्रेरित करती है.
41 की हुईं गुल पनाग
गुल पनाग हमेशा कुछ हटकर करती रहती हैं. कभी वे चुनाव लड़कर सभी को चौंका देती हैं तो कभी अपनी ही शादी में विदाई के मौके पर डोली और महंगी कार पर सवार होने की बजाए बुलेट बाइक से पहुंच कर सभी को हतप्रभ कर देती हैं. गुल पनाग 41 बसंत पूरे कर चुकी हैं लेकिन उनके काम करने के जज्बे और दुनिया को देखने समझने का नजरिया उन्हें आज भी औरों से अलग बनाता है.
गुल पनाग के पिता सेना में सीनियर ऑफिसर थे. जिस कारण उनकी शिक्षा अलग अलग स्थानों पर हुई. इस कारण गुल को अलग अलग जगहों के कल्चर और सिस्टम की भी अच्छी जानकारी है. यही वजह है कि वे गंभीर विषयों पर भी अपनी बेबाक राय पेश करती रहती हैं.
मल्टी टैलेंटेड हैं
गुल पनाग को डिंपल गर्ल भी कहा जाता है. गुज पनाग बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक का सफर तय कर चुकीं हैं. गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था. गुल पनाग का पूरा नाम गुलकीरत कौर पनाग है. गुल एक प्रशिक्षित पायलट, फार्मूला कार रेसर, अभिनेत्री, वीओ आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण गुल पनाग हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. गुल पनाग ने साल 2011 में अपने बचपन के दोस्त पायलट ऋषि अटारी से शादी की थी.
जीत चुकीं है कई अवॉर्ड
गुल पनाग के नाम कई खिताब भी हैं. गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. वर्ष 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का ख़िताब भी गुल ने अपने नाम किया. गुल पनाग अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी जीत चुकी हैं. गुल पनाग की पहली फिल्म धूम थी जो साल 2003 में आई थी.