सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी बरकरार रखी, जानें इस पर क्या है सेलेब्स का रिएक्शन
मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया मामले के चार दोषियों को मिली मौत की सज़ा बरकरार रखी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की अभिनेता रिषी कपूर, वरूण धवन और रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने तारीफ की है.
रिषी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘निर्भया मामले में फैसला. न्याय की जीत. सभ्य समाज में इस तरह के मामले में रोजमर्रा की समस्या के लिहाज से मिसाल पेश करने के लिए ‘सार्वजनिक फांसी’ जरूरी थी.’’
वरण धवन ने लिखा, ‘‘चारों अपराधियों को फांसी पर लटकाना ही काफी नहीं है बल्कि इस बात की भी सनद रहे कि भारत इस तरह के अपराध से कैसे निपटता है.’’Nirbhaya verdict.Justice prevails.Being in a civil society,in this case,"Public Hanging" was needed to set an example for an everyday menace
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 5, 2017
Even hanging the 4 criminals is not enough justice but it should serve as a reminder that how india deals with this crime #Nirbhayaverdict — Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 5, 2017
रवीना टंडन ने पीड़िता की मां के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अब उनके आंसू और ना बहें. मां की बेटी की आत्मा को अंतत: शांति मिले. सभी बुरे लोग जान जाएं कि कीमत चुकानी पड़ती है.’’
May her tears flow No more..may the mothers daughter finally rest in peace..may all evil know there is a price to pay pic.twitter.com/6uuyAdg6bP
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 5, 2017
सिमी ग्रेवाल और दीया मिर्जा ने भी कहा कि न्याय हुआ है, वहीं फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा कि वह मौत की सजा के पक्षधर नहीं हैं लेकिन मानते हैं कि यह जघन्य मामला अपवाद है.