मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया मामले के चार दोषियों को मिली मौत की सज़ा बरकरार रखी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की अभिनेता रिषी कपूर, वरूण धवन और रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने तारीफ की है.


रिषी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘निर्भया मामले में फैसला. न्याय की जीत. सभ्य समाज में इस तरह के मामले में रोजमर्रा की समस्या के लिहाज से मिसाल पेश करने के लिए ‘सार्वजनिक फांसी’ जरूरी थी.’’


 


वरण धवन ने लिखा, ‘‘चारों अपराधियों को फांसी पर लटकाना ही काफी नहीं है बल्कि इस बात की भी सनद रहे कि भारत इस तरह के अपराध से कैसे निपटता है.’’





रवीना टंडन ने पीड़िता की मां के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अब उनके आंसू और ना बहें. मां की बेटी की आत्मा को अंतत: शांति मिले. सभी बुरे लोग जान जाएं कि कीमत चुकानी पड़ती है.’’


 


सिमी ग्रेवाल और दीया मिर्जा ने भी कहा कि न्याय हुआ है, वहीं फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा कि वह मौत की सजा के पक्षधर नहीं हैं लेकिन मानते हैं कि यह जघन्य मामला अपवाद है.