बॉलीवुड के लिए 2020 बहुत अच्छा नहीं रहा. एक और कोरोना संकट की वजह से सिनेमाघरों पर ताले लग गए, नई फिल्मों की रिलीज रुक गई. वहीं कई फिल्मी हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया है. अब सबकी नजरें 2021 पर टिकी है. आज हम आपको आपके फेवरिट स्टार्स की जहां राशि बताएंगे वहीं यह भी बताएंगे कि उनके लिए यह साल कैसा रहेगा.


मेष
बॉलीवुड स्टार्स में यह राशि अजय देवगन, इमरान हाशमी, अरशद वारसी, अक्षय खन्ना, रानी मुखर्जी, चित्रगंधा सिंह, कंगना रनौत, लारा दत्ता की है.



मेष राशि 2021 वालों को नए साल वर्ष 2021 में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. बीते वर्ष जो भी गलत और लापरवाही आपसे जाने-अंजाने में हुई हैं, उनसे एक सीख लेते हुए नए वर्ष में लाभ और तरक्की की परिभाषा लिखें. वर्ष 2021 में मेष राशि में बन रहे हैं ग्रहों के योग और नक्षत्रों की चाल यही इशारा कर रही है.


यह वर्ष चुनौतियों को पराजित करते हुए विजय पताका फहराने वाला होगा. मानसिक रूप से साल कर्म प्रधान रहेगा. ग्रहों की स्थिति आपका आत्मबल मजबूत रखेगी.


मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष कर्मक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाला होगा. ग्रहों की स्थितियां करियर में ग्रोथ दिलाएंगे, साथ ही समय-समय पर भी परीक्षा लेगी.


वृष राशि 
बॉलीवुड में यह राशि वरुण धवन, मनोज बाजपेयी, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, सनी लियॉनी, पूजा बेदी, ज़रीन खान जैसे स्टार्स की है.



वृष राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ समाचार लेकर आएगा, जो लोग टैलेंट को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे या जो बात कहना चाहते थे, उन लोगों के लिए यह वर्ष मुखर होकर अपने व्यक्तित्व को विकसित करने वाला होगा. वृष राशि वालों के दांपत्य जीवन में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है जीवनसाथी के साथ टकराव से बचना चाहिए.


मिथुन राशि 
बॉलीवुड में यह राशि कुणाल खेमू, करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती, महेश भट्ट, परेश रावल, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, डिंपल कपाड़िया, अमीषा पटेल की है.



मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल कई मामलों में शुभ होने जा रहा है. मिथुन राशि वालों को आर्थिक, करियर, बिजनेस के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है.


2021 के प्रारंभ में मिथुन राशि वालों का मन बहुत संतुष्ट नहीं होगा. प्रारंभ के तीन महीने मन बीच-बीच में खिन्न हो सकता है. मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध आने लगेगा. यह समस्याएं मार्च तक अधिक रहेगी, उसके बाद स्थितियां सामान्य होने लगेंगी. यदि जीवनसाथी के साथ कोई विवाद चल रहा है तो संबंधों को सूझबूझ के साथ बचाने का प्रयास करें. ध्यान रहें कि हर काम कानून के दायरे में रहकर करें. किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन या कानून हाथ में लेना भारी पड़ सकता है. इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. खान-पान पर ध्यान रखें.


कर्क 
अर्जुन कपूर, सूरज पंचोली, नसीरुद्दीन शाह, अतुल अग्निहोत्री, राज बब्बर, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, करिश्मा कपूर की कर्क राशि है.



2021, बीते वर्ष में महामारी के चलते पैदा हुई निराशा और असफलताओं से राहत देने जा रहा है, इसलिए इसका स्वागत पूरे उत्साह से करना होगा.


कर्क राशि वालों की सबसे अच्छी खासियत ये है कि यह समस्याओं में फंसने के बाद अपनी मेधा और चतुराई से धैर्यपूर्वक ढंग से निकलने में माहिर होते हैं. इस वर्ष मित्र, व्यापारिक पार्टनर और जीवनसाथी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर योजनाएं बनेंगी. इस वर्ष ऐसे कई लोग टकराएंगे, जो हतोत्साहित करने का प्रयास करेंगे, इसलिए आपको धैर्य नहीं छोड़ना है.


कर्क राशि वालों को ऑफिशियल तौर पर निरंतर सीखने के मूड में रहना होगा, जैसे विद्यार्थी बनकर कर्मक्षेत्र में और पारंगत बनना होगा. लापरवाही और गैर कानूनी कार्य बड़े संकट में डाल सकते हैं.


सिंह 
सैफ अली खान, अरबाज खान, रणदीप हुड्डा, संजय दत्त, सुनील शेट्टी,  जेनेलिया डिसूजा, कृति सानेन, जैकलीन फर्नांडीज, मनीषा कोईराला, रेखा की सिंह राशि है.



सिंह राशि वालों के सुख-समृद्धि और उन्नति के लिए निरंतर प्रयास सार्थक होंगे. नव वर्ष शुरू होने के साथ आपका आत्मबल बहुत मजबूत रहेगा. इस वर्ष आप जीवन के बड़े निर्णय लेंगे. स्वभाव में हर माह कुछ न कुछ परिवर्तन होगा. सिंह राशि वाले के स्वामी सूर्य हैं, जो प्रत्येक महीने राशि परिवर्तन करते हैं, इसलिए आप भी लंबे समय तक एक ही मूड में नहीं रहेंगे.


नए वर्ष के शुरुआती 14 दिनों में करियर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. मगर उन्हें लागू करते समय धैर्य और पर्याप्त समय लेना ही लाभकर होगा. अपने भीतर की प्रतिभा इस वर्ष अच्छे तरीके से प्रदर्शित होगी, जिससे करियर को उन्नति मिलेगी.


कन्या 
अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, विवेक ओबेरॉय, राज कुमार राव, शक्ति कपूर, लकी अली, राकेश रोशन, गुलशन ग्रोवर, करीना कपूर, नेहा धूपिया, शबाना आज़मी, महिमा चौधरी की राशि कन्या है.



कन्या राशि वालों के लिए वर्ष 2021 बहुत विशेष है. इस नए साल में आपको कुछ मामलों में लाभ की स्थिति प्राप्त होगी. लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. कन्या राशि वालों के लिए साल 2021 की शुरुआत वरिष्ठों के सानिध्य से होगी, उनके बताए गए मार्ग पर चलना अत्यंत लाभकारी रहने वाला है.


अगस्त के आखिरी सप्ताह से कामकाज और कार्यशैली में काफी तेजी आएगी. मानसिक सक्रियता बढ़ती नजर आएगी और प्रसन्नता का स्तर भी ऊंचा रहेगा. तेजी और बुद्धिमता हर काम को सफल बनाएगी. खुद को अच्छे से प्रेजेंट करने की जरूरत होगी, रूप सज्जा पर गौर करें. अपनी ड्रेसिंग पर खासकर काम करना चाहिए.


यह वर्ष करियर के लिए बेहद शुभ रहेगा. कर्मक्षेत्र में पहले से चली आ रही कठिनाइयां दूर होंगी. साल के शुरुआती चार महीने क्रिएटिव लोगों के लिए कई अच्छे अवसर लेकर आने वाला है, इसलिए अवसर को भुनाने के लिए तत्पर रहना होगा. अप्रैल के बाद चुनौतियों पर विजय मिलेगी.


तुला 
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल, परिणीति चोपड़ा, रेखा, नरगिस फाखरी, हेमा मालिनी, सोहा अली खान की तुला राशि है.



तुला वालों के लिए वर्ष 2021 का प्रारंभ ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. इस साल कुछ कर गुजरने की इच्छा हिलोरे मारेगी. ऊर्जावान होना अच्छी बात है, लेकिन एक बात ध्यान रखनी होगी कि अति आत्मविश्वास से कई बार बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. तुला राशि वालों के लिए ग्रहों की स्थिति कुछ इस तरह है कि कई बार तेजी की वजह से कार्य की गति धीमी हो सकती है.


2020 में जिस तरह का डर और भविष्य की चिंता सता रही थी, वह 2021 में दूर हो जाएगी. इस वर्ष करियर में काम के साथ-साथ महत्वाकांक्षा भी बढ़ाकर रखनी होगी. किसी लक्ष्य तक पहुंचने की इच्छा और प्रयास आपको निस्संदेह सफलता दिलाएगी.


वृश्चिक
आदित्य रॉय कपूर, कमाल हासन, अमजद खान, तुषार कपूर, अनु मलिक, ऐश्वर्या राय, तब्बू, जीनत अमान, ईशा देओल, नंदिता दास, रवीना टंडन, जूही चावला, सुष्मिता सेन, नीलम की राशि वृश्चिक है.



वृश्चिक वालों को इस वर्ष अपने नेटवर्क पर बहुत ध्यान देना होगा. किसी भी प्रकार का अधिक चिंतन जो तनाव तक ले जाए, उससे दूर रहना होगा. वर्ष के शुरुआती दो महीने तक वाणी को संयमित रखने की जरूरत होगी. वृश्चिक राशि वाले छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.


क्षणिक क्रोध नजदीकी संबंधों में दरार पैदा कर सकता है, विशेषकर अनावश्यक क्रोध से बचना होगा. इस वर्ष अच्छी बातें सुनना आपके लिए बहुत कारगर साबित होने वाला है. अच्छे लोगों की संगत से हर क्षेत्र के लिए नए आइडिया मिलेंगे और आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. करियर में साल का पहला महीना बेहद महत्वपूर्ण होगा. इसमें कामकाज संबंधी शुभ समाचार मिलेगा.


धनु 
जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, जिमी शेरगिल, रितेश देशमुख, प्रतीक बब्बर, गोविंदा, धर्मेंद्र, दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, शर्मिला टैगोर, राखी सावंत की धनु राशि है.



धनु राशि वालों के लिए वर्ष 2021 की शुरुआत काफी सकारात्मक रहेगी. जनवरी माह के मध्य से आर्थिक लाभ की संभावनाएं और प्रबल हैं. पिछले वर्ष का मानसिक बोझ इस साल समाप्त होगा. साल 2020 में जिन लोगों से अहम का टकराव हुआ था, उनके साथ एक बार फिर संबंधों में मधुरता आएगी.


धनु राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक संपन्नता के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. साल 2021 करियर के मामले में अच्छे परिणाम लाएगा. मगर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले प्रमुख संवाद कला में निखार लाएं. किसी से बात करने का तरीका हो या टीम के साथ तालमेल, हर कसौटी के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत होगी.


मकर 
ऋतिक रोशन, सलमान खान, फरहान अख्तर, अनिल कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नाना पाटेकर, ट्विंकल खन्ना, बिपाशा बसु, फराह खान, नगमा, सोनाली बेंद्रे, विद्या बालन की राशि मकर है.



इस नव वर्ष मकर राशि वालों को सजग रहते हुए अपने काम पर ध्यान रखना होगा. मानसिक रूप से फिट रहने की आवश्यकता है. यह बात भी समझनी होगी कि समय न बहुत अच्छा है, न बहुत खराब. इस साल खूब परिश्रम करना होगा, जिसका फल आपको लाभ के रूप में मिलेगा. नया साल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जिस तरह सोना अग्नि में तपकर खरा होता है, ठीक उसी तरह आपको भी खुद को तपाकर ही उन्नति की ओर बढ़ना होगा.


इस वर्ष कर्मक्षेत्र में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. शुरुआती तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक काम का बोझ अधिक रहेगा. सहयोगियों के कमेंट आपके दिल में चुभ सकते हैं. फिर भी उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं देना सार्थक परिणाम देगा. शांति के साथ प्रसन्नचित्त होकर मुस्कुराते हुए टाल देना अच्छा होगा. अप्रैल से काम रफ्तार में आएंगे मगर सरल काम पूरा करने में भी अधिक श्रम करना पड़ेगा.


कुंभ 
अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ, राहुल रॉय, रणधीर कपूर, प्रीति जिंटा, श्रुति हासन, उर्मिला मातोंडकर, टीना मुनीम की राशि कुंभ है.



नव वर्ष में आपको मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहना होगा. इसका अभिप्राय है कि कोई भी काम कल पर नहीं डालना है. अगर कहीं यात्रा करनी है या किसी से मिलने जाना है तो उसे तत्काल पूरा करना आपकी पहली जिम्मेदारी होगी.


2021 में आपको करियर के लिए बहुत अच्छी प्लानिंग करनी चाहिए. यह वर्ष अच्छे करियर की नींव स्थापित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.


मीन 
आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, अनुपम खेर, अभय देओल, शाहिद कपूर, फरदीन खान, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, उर्वशी रौतेला, श्रेया घोषाल, पूजा भट्ट की राशि मीन है.



पिछले साल की तुलना में वर्ष 2021 अधिक प्रोफेशनल रहने वाला है. आपको इस वर्ष स्वयं को अपग्रेड करने के लिए विचार एवं प्रयास अधिक करने होंगे. 2020 में जिस संकट और संघर्ष का सामना किया है, यह वर्ष उसका लाभ लेने के लिए उत्तम रहेगा. मीन राशि वालों को कठोर परिश्रम का बेहद शुभ परिणाम मिलता नजर आ रहा है. यह वर्ष करियर में थोड़ी सी मेहनत करते हुए भी अधिक लाभ प्राप्त करने वाला होगा.


यह भी पढ़ें:


दुबई में हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं Yuzvendra Chahal और Dhanashree, पहुंचे फेम पार्क, भालू को खिलाया खाना