Birthday: आज है राज कपूर का जन्मदिन, जानिए प्यार में किस कदर टूटे थे बॉलीवुड के शो मैन
आज ही के दिन 14 दिसंबर 1924 को बॉलीवुड में शो मैन राज कपूर ने पाकिस्तान के पेशावर में जन्म लिया था. आज के दौर में भी लोग राज कपूर की फिल्मों के दिवाने हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके और नरगिस के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
बॉलीवुड में शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर का जन्म आज ही के दिन हुआ था. बॉलीवुड जगत में राज कपूर केवल एक उत्कृष्ट अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि एक सफल निर्माता और निर्देशक भी थे. वहीं बॉलीवुड जगत में जब भी प्यार का जिक्र होता है तो राज कूपर और नरगिस दत्त का नाम जरूर लिया जाता है. नरगिस और राज कपूर की मोहब्बत की कहानी आज भी हर किसी की जुबान पर ताजा है.
नरगिस अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी. साल 1946 में राज कपूर और नरगिस की मुलाकात हुई थी. नरगिस से हुई पहली मुलाकात के बाद राज कपूर उनके दीवाने हो गए थे. फिल्म जगत में एक ऐसा भी वक्त आया जब नरगिस और राज कपूर के प्यार की चर्चा हर जगह होने लगी थी. नरगिस और राज कपूर का रिलेशन काफी लंबे समय तक चला था. वहीं राज कपूर से शादी करके नरगिस अपने रिश्ते को नया नाम देना चहती थी. लेकिन उनका प्यार पूरा न हो सका. बता दें कि नरगिस से मिलने से पहले ही राज कपूर की शादी हो चुकी थी. नरगिस को एहसास हो चुका था कि राज कपूर पत्नी कृष्णा को कभी नहीं छोड़ेंगे. जिसके बाद नरगिस ने राज कपूर से दूरियां बढ़ा ली थी.
लेखिका मधु जैन ने अपनी किताब में बताया है कि नरगिस और सुनील दत्त की शादी से राज कपूर पूरी तरह टूट गए थे. मधु जैन ने लिखा है कि नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर मिलने पर राज कपूर अपने दोस्तों और सहयोगियों के सामने फूट-फूट कर रोए थे. मधु जैन ने बताया है कि राज कपूर के जीवन की सबसे बड़ी विडंबना यह थी कि उनकी शादी के चार महीने बाद ही नरगिस से उनकी पहली मुलाकात हुई थी.
नरगिस के जीवन पर लिखने वाले लेखक टी.जे.एस. जॉर्ज ने लिखा है कि नरगिस की शादी के बाद राज कपूर ने शराब पीना शुरू कर दिया था. साथ ही साथ राज कपूर प्यार में इस कदर टूट गए थे कि उन्होंने खूद को सिगरेट से कई बार जलाया. वहीं नरगिस की शादी के पहले तक राज कपूर को यकीन था कि एक दिन वो उनके पास लौटकर आ जाएंगी. राज कपूर की यादों में हमेशा से ही नरगिस बसी रहीं. कहते हैं कि राज कपूर अक्सर शराब पीकर बाथटब में घंटो तक रोते रहते थे.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?