2024 Box Office Prediction: साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों-अरबों की बारिश कर दी थी. पिछले साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सनी देओल (Sunny Deol) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी-अपनी मूवी से जमकर तहलका मचाया. 'जवान', 'पठान', 'गदर 2' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
शाहरुख खान, सनी देओल और रणबीर कपूर ने मिलकर 2000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्में दी हैं, लेकिन साल 2024 में बॉलीवुड को तगड़ा नुकसान होने वाला है. जानिए कैसे?
बॉलीवुड को होगा 1500 करोड़ से ज्यादा नुकसान!
ए-लिस्टर्स स्टार्स के अलावा कार्तिक आर्यन (सत्य प्रेम की कथा), पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार (ओएमजी 2), आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2), पुलकित सम्राट (फुकरे 3) जैसे सितारे साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल फिल्में देने में कामयाब साबित हुए. लेकिन साल 2024 में चार बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज ना होने की वजह से 1500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की संभावना दिख रही है.
शाहरुख खान-2023 बॉक्स ऑफिस 1372.03 करोड़
शाहरुख खान की साल 2023 में 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' रिलीज हुईं. तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. अब उनकी अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' साल 2024 में नहीं बल्कि साल 2025 में रिलीज होगी. इस साल उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे रही है.
सलमान खान-2023 बॉक्स ऑफिस 396 करोड़
साल 2023 में सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी थीं. हालांकि उनकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब उनकी 'टाइगर वर्सेस पठान' और विष्णु वर्धन की एक्शन फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती हैं.
रणवीर सिंह-2023 बॉक्स ऑफिस 153 करोड़
रणवीर सिंह के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनकी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देश से ज्यादा विदेशों में कमाई कर गई. अब एक्टर 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे, हालांकि, इसमें उनका सिर्फ कैमियो होगा. रणवीर की अगली बड़ी फिल्म 'डॉन 3' साल 2025 में रिलीज होगी. अगर संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह को लेकर 'बैजू बावरा' का रीमेक बनाते हैं, तो इसकी रिलीज डेट भी 2025 हो सकती है.
रणबीर कपूर-2023 बॉक्स ऑफिस 683 करोड़
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पास कई फिल्में हैं जिसमें लाला अमरनाथ बायोपिक, 'ब्रह्मास्त्र 2' शामिल हैं. लेकिन नितेश तिवारी की 'रामायण' के अलावा किसी भी मूवी की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि 'रामायण' की रिलीज डेट भी खिसककर 2025 में जा सकती है.
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर 400 फिल्में हुईं हिट, 50 ब्लॉकबस्टर मूवी देने का बनाया रिकॉर्ड, ये है भारत का सबसे सक्सेसफुल सुपरस्टार