Arun Jaitley : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से जहां एक तरफ पूरा देश गमगीन है वहीं, बॉलीवुड भी देश के लिए किए गए उनके कामों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वरुण धवन से लेकर अजय देवगन तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


इस दुखद खबर के मिलते ही वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि देश के लिए उन्होंने जो भी किया उसे हमेशा याद किया जाएगा. वरुण ने लिखा, ''ईश्वर अरुण जेटली की आत्मा को शांति दे. आपके द्वारा की गई हर चीज के लिए शुक्रिया, आप हमेशा याद किए जाएंगे. परिवार के प्रति संवेदना.''





सिंगर अदनान सामी ने भी जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं. वो एक बेहद खूबसूरत आत्मा थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.''





बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि देश ने एक और महान नेता को खो दिया. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.





कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया . उन्होंने लिखा, अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. एक महान और प्रभावशाली नेता थे. आप हमेशा याद आएंगे सर.






फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अरुण जेटली जी के निधन से बेहद दुखी हूं. ये बीजेपी और पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. वह एक कट्टरपंथी और करिश्माई नेता थे. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.


आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज एम्स में 66 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार थे और एम्स में उनका इलाज चल रहा था. अरुण जेटली ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली 9 अगस्त से ही अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया.