मुंबई: 'काला चश्मा', 'बेबी को बेस पसंद है' जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले लोकप्रिय भारतीय रैपर बादशाह ने कहा है कि बॉलीवुड संगीत के लिए रैपरों के मौके बढ़ रहे हैं.


बादशाह ने कहा, "मुझे लगता है कि बॉलीवुड में रैपरों के लिए अवसर बढ़ रहे हैं और यह अच्छे संकेत हैं. इससे पहले हमारे देश में रैपिंग को एक कला की तरह नहीं मानते थे, लेकिन अब बॉलीवुड में रैप का का चलन बढ़ा है. यह शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है."


बादशाह टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर शुरु होने वाले शो 'दिल है हिंदुस्तानी' नामक शो के जज के तौर पर नजर आएंगे.


शो के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, "यहां तीन प्रतियोगी हैं जो रैपर हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह संकेत है कि रैपिंग मुख्यधारा में आ रही हैं. हमें कुछ नई प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी. मैं उनकी प्रस्तुति देखने के लिए उत्साहित हूं."


बादशाह न सिर्फ 'दिल है हिंदुस्तानी' के जज हैं बल्कि वह शो के कंटेस्टेंट से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं.