Kissa-e-Bollywood: फिल्म नाम का 'चिट्टी आई है' सांग तो सभी को याद होगा. 34 बरस बीत जाने के बाद भी इस गीत की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस शानदार और सुपरहिट गीत को लिखा था गीतकार आनंद बख्शी ने और आवाज दी थी मशहूर गायक पंकज उधास ने.


फिल्म 'नाम' 1986 में रिलीज हुई थी. महेश भट्ट इस फिल्म के डायरेक्टर थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के निर्माता कुमार गौरव थे, जिन्होंने इस फिल्म में एक अहम किरदार भी निभाया था. लेकिन इन सबके बाद भी इस फिल्म से जुड़ा एक नाम और भी था. ये नाम था मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान का. यानि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता. सलीम खान ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी थी.


इस फिल्म की कहानी लिखना और उसे हिट बनाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती था. इसलिए क्योंकि जावेद अख्तर से उनकी जोड़ी टूट चुकी थी. बॉलीवुड की महान जोड़ियों में से एक मानी जाने वाली सलीम- जावेद की जोड़ी टूट गई थी. जावेद अख्तर फिल्मों गीत लिखना चाहते थे. जावेद अख्तर से अलग होना सलीम खान के लिए जीवन के कटू अनुभवों में से एक था. इस जोड़ी ने फिल्म 'सीता और गीता', 'मजबूर', 'दोस्ताना', 'जंजीर', 'हाथी मेरे साथी', 'दीवार', 'शान', 'त्रिशुल', 'यादों की बारात', 'डॉन', 'शक्ति' और 'शोले' जैसे फिल्म लिखकर हिंदी सिनेमा का रुख ही मोड कर रख दिया था.


सलीम और जावेद जब अलग हुए तो इस पर सलीम खान का कहना था कि हर डिब्बे पर एक एक्सपाइरी डेट लिखी होती है उसी तरह इस रिश्ते की भी एक डेट लिखी थी.


जावेद अख्तर से अलग होने के बाद सलीम खान ने अपने आपको बहुत जल्द संभाला लिया और 1986 में फिल्म 'नाम' की कहानी लिखकर एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया. जोड़ी टूटने के बाद सलीम खान की ये पहली फिल्म थी.


फिल्म की कहानी पर जब काम शुरू हुआ तो सलीम खान ने महेश भट्ट से कहा कि इस फिल्म में ऐसा गाना होना चाहिए जिसे सुनकर संजय दत्त भावुक हो जाएं. संजय दत्त इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थे. सलीम खान यहीं नहीं रूके उन्होंने महेश भट्ट को इस गाने के लिए पंकज उधास की आवाज को ही सबसे उपयुक्त बताया और ये भी कहा कि इस गाने को पंकज उधास पर ही शूट करें जिससे सिचुएशन रीयल लगे. बाद में ऐसा ही हुआ और ये गाना और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई. इस फिल्म के सुपरहिट होते ही बॉलीवुड में ये बात जंगल में आग की तरह फैल गई कि सलीम खान अकेले भी फिल्मों की कहानी लिख सकते हैं.


Kissa-e-Bollywood: सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी कैसे एक झटके में टूट गई, जानें यहां