Khans Box Office Report: बीते कुछ वक्त या यूं कहें कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो बॉलीवुड में खान्स का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जरा फीका पड़ता नजर आ रहा है. फिर चाहे हम बात सलमान खान की करें या शाहरुख खान और आमिर खान की, इन सभी की बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती नजर आईं. यहां तक कि सैफ अली खान भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
लेकिन अब लग रहा है कि सलमान खान की फिल्म 'भारत' इस ट्रेंड को तोड़ते हुए सफलता के नए रिकॉर्ड कायम करती नजर आएगी. हालांकि सलमान खान की पिछली रिलीज भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन 'भारत' को लेकर अभी तक फैंस के अच्छे रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं.
सलमान की पिछली फिल्मों का हाल
सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्मों की बात की जाए तो 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. साथ ही फिल्म का सोशल मीडिया पर खासा मजाक उड़ा था. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली थी. फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं पहले वीकेंड में करीब 106.47 करोड़ कमाए थे. इससे पहले साल 2017 में सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. लेकिन साल 2017 में ही रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी.
अब सलमान खान को और उनके फैंस को 'भारत' से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म 'भारत' को पूरे देश में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है और वहीं, ओवरसीज में इस फिल्म को 1250 स्क्रीन्स मिली हैं.
नहीं चला आमिर खान का जलवा
आमिर खान की पिछली रिलीज 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को भी दर्शकों ने सिरे नकार दिया था. फिल्म ने पहले दिन इतनी बंपर कमाई की थी कि अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई. फिल्म ने पहले दिन 50.75 करोड़ की कमाई की थी वहीं, पहले वीकेंड में 119 करोड़ रुपए कमाए थे. लेकिन इसके बाद फिल्म अपनी कमाई बरकरार नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई.
नहीं चल रहा शाहरुख खान का चार्म
सलमान और आमिर के साथ-साथ शाहरुख खान का चार्म भी अब बॉक्स ऑफिस चलता नजर नहीं आ रहा है. शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही हाल हुआ. फिल्म बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बजट के बाद भी फ्लॉप हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत की. पहले दिन 'जीरो' ने 20 करोड़ की कमाई की. वहीं, फिल्म ने पहले वीकेंड में 59.07 करोड़ रुपए ही कमाए थे.
छोटे नवाब भी नहीं कर पाए कमाल
तीनों खान्स के अलावा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रहे. बीते साल यानी 2018 में रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म बाजार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.07 करोड़ की ओपनिंग मिली. वहीं, पहले वीकेंड में फिल्म 11.93 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
इससे पहले इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'कालाकांडी' का तो इससे भी बुरा हाल रहा था. फिल्म को सिर्फ 1.25 करोड़ की शुरुआत मिली थी. वहीं, पहले वीकेंड में 3.85 करोड़ ही कमा पाई थी फिल्म.
सलमान की 'भारत' से हैं उम्मीद
अब सलमान खान की फिल्म भारत से सभी को काफी उम्मीदे हैं. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिलेगी. वहीं, उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि फिल्म इस फिल्म से 'सुल्तान' की ओपनिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. 'सुल्तान' ने 36.54 करोड़ रुपए की कमाई की थी.