Bollywood Kissa: 60 के दशक में इन एक्टर्स ने भाई-बहन होने के बावजूद पर्दे पर लड़ाया था इश्क, मचा था खूब हंगामा
Bollywood Kissa: आज हम आपको बॉलीवुड फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' का एक दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं. जो आपने यकीनन अभी तक नहीं सुना होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में रियल भाई-बहन ने रोमांस किया था.
![Bollywood Kissa: 60 के दशक में इन एक्टर्स ने भाई-बहन होने के बावजूद पर्दे पर लड़ाया था इश्क, मचा था खूब हंगामा Bollywood Kissa Veteran actor Mehmood romanced his sister actress Meenu Mumtaz at Howrah Bridge Bollywood Kissa: 60 के दशक में इन एक्टर्स ने भाई-बहन होने के बावजूद पर्दे पर लड़ाया था इश्क, मचा था खूब हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/1d2a783df54dbde6adc8c28532d48c591691666583543276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Howrah Bridge Film Facts: ग्लैमरस की दुनिया से अभी तक आपने ये सुना होगा कि पर्दे पर भाई-बहन बने एक्टर्स को एक-दूसरे इश्क हो गया, लेकिन क्या आप इसपर यकीन कर पाएंगे कि 60 के दशक में एक एक्टर भाई-बहन की जोड़ी ने पर्दे पर रोमांस किया था. दरअसल हम बात कर रहे हैं उस दौर की खूबसूरत अदाकारा मीनू मुमताज (Meenu Mumtaz) और उनके भाई दिग्गज एक्टर महमूद (Mahmood) की. जिन्होंने मजबूरी के चलते फिल्म में एक-दूसरे के साथ रोमांस करना पड़ा था.
इस फिल्म में भाई-बहन ने किया था रोमांस
दरअसल 60 के दशक में में भाई-बहन की इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर इश्क लड़ाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. इसको लेकर दोनों को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर वो क्या मजबूरी थी जो इन दोनों को एक दूसरे से रोमांस करना पड़ा.
ये वाक्या उस दौर का है. जब मीनू और महमूद साल 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में काम कर रहे थे. इस फिल्म में ये दोनों एक-दूसरे के थे. ऐसे में स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते इनको ना चाहते हुए भी फिल्म में एक-दूसरे के साथ रोमांस करना पड़ा था. जिसके बाद दोनों को लेकर ग्लैमर इंडस्ट्री में काफी विवाद भी हुआ था. हालांकि दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
साल 2021 में हुआ था मीनू मुमताज का निधन
बता दें कि मीनू ने अपने करियर की शुरुआत साल 1955 में रिलीज हुई फिल्म ‘घर-घर में दिवाली’ से की थी. कुछ साल पर्दे पर राज करने के बाद उन्होंने एस अली अकबर से निकाह किया था. शादी के बाद मीनू मुमताज और एस अली अकबर दो बच्चों शहनाज और गुलनाज के पेरेंट्स बने थे. एक्ट्रेस निधन 23 अक्टूबर 2021 को कनाडा में हुआ था.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)