Bollywood Kissa: जब अपनी बेटियों के लिए मुसीबत बन गई थीं नरगिस, भीड़ में घिरी एक्ट्रेस ने किया था ये काम
Bollywood News: अक्सर देखा जाता है कि फैंस का प्यार एक्टर्स के लिए आफत बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त के साथ जब वो अपनी बेटियों के साथ मॉल पहुंची थीं. जानिए पूरा किस्सा
![Bollywood Kissa: जब अपनी बेटियों के लिए मुसीबत बन गई थीं नरगिस, भीड़ में घिरी एक्ट्रेस ने किया था ये काम Bollywood Kissa When Nargis got stuck in the crowd of fans in mall with daughters know whole story Bollywood Kissa: जब अपनी बेटियों के लिए मुसीबत बन गई थीं नरगिस, भीड़ में घिरी एक्ट्रेस ने किया था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/14a863dbf3b8a621f412ddfd98fa0e2f1682096673986276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nargis Life Story: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त (Nargis Dutt) ने अपनी दमदार अदाकारी के जरिए लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. एक वक्त था जब फैंस एक्ट्रेस की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए घंटो लाइन में लगे रहते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार फैंस का ये प्यार एक्ट्रेस और उनकी बेटियों के लिए मुसीबत बन गया था. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा किस्सा......
मॉल में फैंस की भीड़ में फंस गई थी एक्ट्रेस
दरअसल एक बार जब नरगिस अपनी बेटियों के साथ घर से बाहर शॉपिंग के लिए गई थीं. तब मॉल में उनको फैंस की भीड़ ने घेर लिया है. इस बात का जिक्र एक्ट्रेस की बेटी नम्रता दत्त ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने मीडिया को बताया था कि, “एक दिन मां, उनकी दोस्त इंद्रा गिडवानी, प्रिया और मैं दिल्ली के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गए. तो वहां पर हमारे साथ गई इंद्रा आंटी गुम हो गईं. जिसके बाद उन्होंने दुकानों पर जाकर ये पूछना शुरू कर दिया कि क्या आपने नरगिस को देखा? उनके इस सवाल ने मॉल में हड़कंप मचा दिया और धीरे-धीरे लोगों ने मां को घेर लिया. फिर हम लोग वहां काफी देर तक फंसे रहे और जैसे-तैसे वापस घर पहुंचे.”
इस फिल्म से एक्ट्रेस को मिली थी पहचान
बता दें नरगिस दत्त ने अपने फिल्म ‘तलाश ए हक’ से शुरू किया था. लेकिन उनको असली पहचान फिल्म ‘मदर इंडिया’ से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था. जिसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और दोनों ने शादी भी कर ली. बता दें कि नम्रता और प्रिया के अलावा संजय दत्त भी नरगिस और सुनील दत्त के बेटे हैं. बता दें कि नरगिस की मौत 52 साल की उम्र में कैंसर की वजह से हुई थी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)