Nutan Bungalow Portion Collapse: बॉलीवुड एक्ट्रेस नूतन बहल के सालों पुराने बंगले का एक हिस्सा गिरा, भारी बारिश बनी वजह
Nutan: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस नूतन का ठाणे जिले में स्थित बंगले का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है.
Nutan Bungalow Portion Collapsed: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस नूतन (Nutan) के बंगले की बालकनी और एक हिस्सा भरभराकर ढह गया. म्यूनिसिपल अथॉरिटिजी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. बता दें कि ठाणे नगर निगम के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के चीफ यासीन तड़वी ने कहा, भारी बारिश की वजह से नूतन का बंगले का एक हिस्सा गिर गया. उन्होंने ये भी बताया कि गनीमत है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है.
नूतन का बंगला मुंब्रा पहाड़ी पर है
वहीं यासीन तड़वी ने ये भी बताया कि दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और वहां से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. ऑफिसर ने बताया नूतन का बंगला घोलाई नगर के नजदीक मुंब्रा में एक पहाड़ी पर स्थित है. दिवंगत एक्ट्रेस का ये बंगला खाली था इस कारण कोई इस हादसे में शिकार नहीं हुआ है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिवंगत एक्ट्रेस का ये बंगला काफी विवादों में रहा है. उनके बेटे मोहनिश बहल अक्सर बंगले को देखने के लिए वहां आते -जाते रहते हैं.
नूतन बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा थीं
नूतन बॉलीवुड की बेहद शानदार एक्ट्रेस में से एक थीं. उनका जन्म 1936 में हुआ था. नूतन ने बॉलीवुड में "हमारी बेटी" नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. दिवंगत एक्ट्रेस ने 40 साल से ज्यादा के करियर में 70 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया था. उनकी कई फिल्में सुपर-डुपर हिट रही थीं और उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है. हालांकि 1991 में इस लीजेंड एक्ट्रेस को हमने खो दिया था. दरअसल ब्रेस्ट कैंसर की वजह से नूतन की मौत हो गई थी. वहीं नूतन के बेटे मोहनीश बहल ने भी बॉलीवुड में खूब काम किया है. वे टीवी पर भी कई शो में नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- Vivian Dsena Birthday: रील में हिट और रियल में हेट, इन चार हसीनाओं का विवियन डीसेना से रहा 36 का आंकड़ा